पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

सुविधा बढ़ेगी:4.5 करोड़ की लागत से बनेगा नया तहसील भवन

छतरपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
नए तहसील भवन का निर्माण शुरू हो गया है। - Money Bhaskar
नए तहसील भवन का निर्माण शुरू हो गया है।

जिला मुख्यालय पर नया एसडीएम और छतरपुर तहसील कार्यालय का निर्माण होने जा रहा है। जिसमें से छतरपुर तहसील भवन का निर्माण संबंधित ठेकेदार द्वारा शुरू कर दिया है। वहीं एसडीएम कार्यालय निर्माण की टेंडर प्रक्रिया शुरू हो गई है। यह दोनों भवन पीआईयू द्वारा ठेकेदार के माध्यम से बनाए जाएंगे। राजस्व विभाग की स्वीकृति के बाद पन्ना रोड स्थित सीएम राइज स्कूल के आगे दो मंजिला छतरपुर तहसील कार्यालय का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लागत 4.5 करोड़ है।

जिसका संबंधित ठेकेदार द्वारा निर्माण शुरू कर दिया है। ठेकेदार प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह भवन दो मंजिला होगा। जिसमें तहसीलदार, नायब तहसीलदार, सब ट्रेजरी सहित रीडर और कोर्ट रूम होगा। भवन के चारों ओर बाउंड्रीवॉल के साथ पानी की सुविधा होगी। पार्किंग के लिए परिसर के साथ बाउंड्रीवॉल के बाहर 15 मीटर का स्थान अलग से छोड़ा है, ताकि वाहन पार्किंग की समस्या न हो।

एसडीएम कार्यालय की टेंडर प्रक्रिया शुरू
छतरपुर एसडीएम विनय द्विवेदी ने बताया कि तहसील कार्यालय के साथ ही नए एसडीएम कार्यालय भवन की भी राजस्व विभाग द्वारा स्वीकृति दी है। जिसकी लागत विभाग द्वारा साढ़े 6 करोड़ रखी है। विभाग ने भवन निर्माण के लिए पीआईयू को चुना है। उन्होंने भवन निर्माण जल्द शुरू हो सके, इसके लिए ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। जैसे ही टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी, तहसील भवन के साथ ही एसडीएम कार्यालय का निर्माण शुरू हो जाएगा।

तहसील अंतर्गत 48 हल्का पटवारी आएंगे
एसएलआर अभिनय शर्मा ने बताया कि इस नए छतरपुर तहसील कार्यालय में तहसीलदार, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक मंडल और रीडर सहित अन्य कर्मचारियों के अलग-अलग कक्ष होंगे। इस तहसील अंतर्गत 48 हल्का पटवारी आएंगे, जो 98 गांव के लिए कार्य करेंगे। शहरी और छतरपुर तहसील के साथ दो एसडीएम कार्यालय होने से कर्मचारियों पर काम की अधिकता नहीं होगी। जिससे आम लोगों के कार्य समय पर होंगे।

खबरें और भी हैं...