पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंनगर पालिका प्रशासन ने पिछले दिनों छतरपुर बस स्टैंड से महोबा रोड स्थित परिवहन कार्यालय तक बिजली केबल शिफ्टिंग का काम किया। ताकि इस रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिल सके। केबल शिफ्टिंग का काम पूरा हुए एक माह हो चुका है लेकिन बिजली कंपनी ने पुरानी केबल को अब तक रोड किनारे से नहीं हटाया है। इसलिए लाखों रुपए खर्च होने के बाद भी रोड पर जाम लग रहा है। नगर पालिका ने पिछले दिनों 86 लाख रुपए खर्च कर बस स्टैंड से महोबा रोड स्थित परिवहन कार्यालय तक 19 डीपी और 47 खंभे सहित बिजली केबल शिफ्ट कराई।
ताकि रोड पर लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिल सके। लेकिन शिफ्टिंग का काम पूरा हो जाने के बाद भी पुरानी केबल बिजली कंपनी द्वारा नहीं हटाने से जाम की समस्या जस की तस बनी हुई है। वहीं आए दिन इस केबल के कारण वाहनों के एक्सीडेंट हो रहे हैं। इसके बाद भी जिम्मेदाराें के द्वारा काम पूरा नहीं किया जा रहा है।
पांच केबल की शिफ्टिंग पर नगर पालिका 3.71 करोड़ कर रही खर्च
नगरीय प्रशासन के निर्देश पर छतरपुर नगर पालिका महोबा रोड स्थित बिजली के खंभों और ट्रांसफॉर्मर की शिफ्टिंग पर लाखों रुपए खर्च कर काम पूरा कर चुकी है। वहीं पन्ना, सटई, नौगांव और सागर रोड का चौड़ीकरण करने के लिए खंभे और ट्रांसफॉर्मर सहित केबल की शिफ्टिंग पर 3.71 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। लेकिन बिजली केबल शिफ्टिंग के बाद भी बिजली कंपनी पुरानी केबल को नहीं हटा रही। इसलिए करोड़ों की इस राशि का कोई मतलब नहीं निकल रहा।
महोबा रोड पर बस स्टैंड से हरिजन छात्रावास तक सप्ताह के प्रत्येक गुरुवार को सब्जी का हाट बाजार लगता है। जिससे पूरे दिन रुक-रुककर वाहनों का जाम लगता है। इसलिए वाहन चालकों को 5 मिनट के सफर को तय करने में 30 से 40 मिनट तक लग जाते हैं। इस जाम को रोकने के लिए नगर पालिका छतरपुर ने सबसे पहले बिजली केबल की शिफ्टिंग कराई लेकिन आज भी जाम की स्थिति से यहां के लोगों को निजात नहीं मिल पाई है।
हड़ताल पर थे कर्मचारी, वापस आते ही डीपी-खंभे हटवाएंगे
पिछले कुछ दिनों से बिजली कंपनी के संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर थे। उनके वापस आते ही काम शुरू कर पुरानी डीपी और खंभे रोड किनारे से हटवा दिए जाएंगे।
- आरए मिश्रा, डीई छतरपुर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.