पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंछतरपुर जिले के सटई थाना क्षेत्र के ग्राम ज्वाना निवासी बबलू पुत्र सरजुआ कुशवाहा उम्र 28 वर्ष ने बताया कि वह देर रात करीब 8 बजे अपने घर के बाहर गांव के कुछ लड़कों के साथ बैठा हंसी-मजाक कर रहा था। उसके साथ गांव के सुरेन्द्र कुशवाहा का छोटा भाई भी था।
जब उसने सुरेन्द्र के छोटे भाई से मजाक किया तो सुरेन्द्र ने नाराज होकर उस पर कैंची से हमला करते हुए मारपीट कर दी। आसपास के लोगों ने बीच-बचाव किया और 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज के लिए बबलू को जिला अस्पताल लाया गया। बबलू के पैर में जख्म के साथ-साथ फैक्चर भी है और उसका ऑपरेशन किया जाना है।
बड़े भाई ने छोटे भाई पर कुल्हाड़ी से किया हमला
छतरपुर में एक युवक अपने खेत पर लकड़ी कटवा रहा जिस पर उसके बड़े भाई ने आपत्ति जताई और जब छोटा भाई नहीं माना तो बड़े भाई ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। हमले के कारण घायल हुए छोटे भाई को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका उपचार जारी है।
जानकारी के मुताबिक ओरछा रोड थाना क्षेत्र अंतर्गत शहर के वार्ड नंबर-1 बिलिया पुखरिया इलाके में रहने वाला 40 वर्षीय मोहम्मद साबिर राइन पुत्र रसूल पहलवान बीती शाम करीब 5 बजे अपने खेत पर लकड़ी कटवा रहा था। इसी दौरान उसका बड़ा भाई साकिर राइन खेत पर पहुंचा और साबिर को लकड़ी न काटने की हिदायत दी। जब साबिर ने उसकी बात नहीं मानी तो साकिर ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इस हमले में साबिर बुरी तरह जख्मी हुआ है।
हालांकि दोनों ही मामले में पुलिस बयानों के आधार पर जांच और कार्रवाई में जुट गई है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.