पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

अब सीसीटीवी से पकड़े जा रहे लापरवाह वाहन चालक:छतरपुर पुलिस ने कैमरे से देखकर ठोके 124 चालान

छतरपुर (मध्य प्रदेश)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छतरपुर पुलिस के द्वारा अब यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए नया तरीका अपनाया जा रहा है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे में मिले वीडियो फुटेज के आधार पर बगैर हेलमेट लगाकर चलने वाले, तीन सवारी लेकर दोपहिया वाहन चलाने वाले वाहन चालकों सहित अन्य नियमों को तोडऩे वालों के विरूद्ध कार्यवाही कर रही है।

यातायात प्रभारी व आरआई कैलाश पटेल ने बताया कि पुलिस ने 13 जनवरी से यह अभियान शुरू किया है जिसके तहत आकाशवाणी तिराहे पर लगे हाई डेफिनेशन कैमरे की तस्वीरों का अध्ययन कर 124 लोगों के विरूद्ध चालान किए जा चुके हैँ। कैमरे में पकड़ी गईं इन वाहन चालकों की गलतियों के आधार पर उनके घरों पर 250 से लेकर 750 रूपए तक के जुर्माने के चालान भेजे जा रहे हैं। 15 दिवस में जो लोग जुर्माना जमा नहीं करेंगे उनके वाहनों को जब्त किया जाएगा।

खबरें और भी हैं...