पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगढ़ीमलहरा थाना के पिड़पा गांव में रविवार शाम हुई हल्के राजा उर्फ नरेंद्र सिंह की हत्या मामले में पुलिस ने 6 लोगों पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है। गढ़ीमलहरा थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि ग्राम पंचायत चुनाव के समय ग्राम में कटू यादव की हत्या ठाकुर परिवार ने की थी। यह रंजिश चल रही है। इसी के चलते यादव परिवार के लोगों ने अपने साथियों के साथ मिलकर हल्के राजा को गोली मारकर हत्या की।
उन्होंने बताया कि हल्के राजा के पिता लक्ष्मन सिंह की शिकायत पर हत्या मामले में गोपाल यादव, अरविंद यादव, राम सिंह यादव, बृजमोहन पटेल, उमेश रजक और अर्जुन घोष पर आईपीसी की धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है। सभी 6 आरोपी फरार हैं, लगातार उनकी तलाश कर रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। वहीं इस मामले में आरोपी बनाए गए बृजमोहन पटेल की पत्नी अंजना पटेल ने पुलिस अधीक्षक को एक आवेदन देकर बताया कि हल्के राजा ने आत्महत्या की है।
अंजना ने बताया गांव में कटू यादव की हत्या राजू राजा, राणा राजा, साहब राजा बगैरह ने की थी। इस मामले में उसके पति बृजमोहन पटेल गवाह है। हत्या मामले में राजीनामा के लिए पृष्ठभूमि तैयार करने के उद्देश्य से षड़यंत्र रचा है। जबकि हल्के राजा का किसी से विवाद हो गया था। उसने खेत पर जाकर खुद गोली मारकर आत्महत्या की है। इस मामले की निष्पक्ष जांच की जाए।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.