पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंप्रधानमंत्री आवास योजना में छतरपुर जिले में जमकर भ्रष्टाचार किया जा रहा है। गड़बड़ी का आलम यह है कि पीएम आवास निर्माण के बिना और कई आवास अधूरे हाेने के बावजूद पूरी राशि निकाल ली है। इसके लिए योजना के पोर्टल पर फर्जी फोटो और दूसरों के बैंक खाता नंबर फीड करके राशि का बंदरबांट किया है। भ्रष्टाचार के खेल में जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी ही मास्टर माइंड है। पीएम आवास योजना में सबसे अधिक गड़बड़ी गौरिहार और लवकुशनगर ग्राम पंचायत में है।
योजना के पाेर्टल पर हर लाेगाें के नाम पर बनी आईडी में आवास निर्माण के चरणों की तीन फोटो अपलोड की है। जो आवास नहीं बने हैं उनके फर्जी फोटो अपलोड करके भ्रष्टाचार किया है। छतरपुर जनपद पंचायत की नैगुवां और अतरार ग्राम पंचायत में आवास का निर्माण कराए बगैर ही हितग्राही के बजाए अन्य बैंक खाता नंबर अपलोड करके गड़बड़ी की है। अतरार ग्राम पंचायत में हितग्राही अवधेश अवस्थी के नाम पर पीएम आवास स्वीकृत किया है। इस आवास का निर्माण कराया ही नहीं है। पोर्टल पर निर्माण के फर्जी फोटो अपलोड कर पीएम आवास की राशि निकाल ली है।
अमरोनियां में तीन आवास की एक ही फोटो
बिजावर जनपद की अमरोनियां ग्राम पंचायत में आवास योजना में जिम्मेदारों के द्वारा जमकर गड़बड़ी की है। अमरोनियां के हितग्राही भुजबल सिंह (आईडी - एमपी 5333700), संतोष काछी (आईडी - एमपी 5731055) और सकूरा अहिरवार (आईडी -116475677) की आईडी पर एक ही भवन का फोटो अपलोड है। एक आवास की फोटो तीन-तीन लाेगाें के नाम पर अपलोड कर गड़बड़ी की है।
गौरिहार की ग्राम पंचायत उदयपुरा और ठकुर्रा में चार लाेगाें के पीएम आवास की पूर्णता पर एक ही फोटो अपलोड कर दी है। उदयपुरा गांव के प्रेमबाबू पटेल (आईडी -एमपी 4823116) और मोहनलाल पटेल (आईडी - एमपी 126392433) के नाम पर पीएम आवास के सामने खड़ी महिला का एक जैसा फोटो अपलोड किया है। यही फोटो ठकुर्रा ग्राम पंचायत की हितग्राही लक्ष्मी और रहीम शेख की आईडी पर भी अपलोड है। धुंधला सा फोटो अपलोड करके गड़बड़ी की है।
पीएम आवास योजना के पोर्टल पर फर्जी फोटो या डाटा अपलोड करने के मामले की जांच कराएंगे। इस योजना में गड़बड़ी को किसी भी सूरत में बर्दास्त नहीं किया जाएगा। - तपस्या परिहार, सीईओ, जिला पंचायत छतरपुर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.