पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Mp
  • Chhatarpur
  • 3,000 Liters And 25 Liters Of Raw Liquor Recovered At Kabutara Dera, Action Taken By The Income Tax Department Under The Drug De addiction Campaign.

छतरपुर में 3हजार लीटर लहान, 25लीटर कच्ची शराब जब्त:नशा मुक्ति अभियान के तहत आबकारी विभाग ने की कार्रवाई

छतरपुर (मध्य प्रदेश)2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

छतरपुर जिले के हरपालपुर में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर के पास सरसेड़ के पास से कबूतरा जाति के डेरा पर कार्यवाही की हैं। यहां आबकारी विभाग ने 2850 लीटर लहान औरहाथभट्टी मिली जिन्हें नष्ट किया गया। इसके साथ आबकारी टीम को 25 लीटर कच्ची शराब बरामद कर तीन लोगों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किए।

जानकारी के अनुसार, जिला आबकारी भीमराब वैध के निर्देश पर आबकारी विभाग की सयुंक्त टीम ने पर एक फिर हरपालपुर थाना क्षेत्र के सरसेड़ गांव में क्रेशरों के पास स्थित कबूतरा डेरा पर ड्रमों, टंकी जमीन के नीचे दफन 3 हजार लीटर महुआ लहान मिला। जिससे नष्ट किया गया हैं। साथ हाथभट्टी को तोड़ कर नष्ट किया। महुआ लहान से ड्रमों को जमीन नीचे दफन थे। जिसको जमीन के अंदर ही नष्ट किया गया।

कार्रवाई के दौरान आबकारी टीम ने डेढ़ लाख लगभग की सामग्री नष्ट जब्ती की कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान आबकारी उपनिरीक्षक जितेंद्र शर्मा, उपनिरीक्षक राजेंद्र बिलावर, अबकारी रामनरेश वर्मा सहित अबकारी अमला मौजूद रहा।

नशा मुक्ति अभियान के तहत हुई कार्रवाई

आबकारी उप निरीक्षक राजेंद्र बिलावर ने बताया कि शराब जब्त शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 47 हजार 500 रुपए हैं। वहीं मौके से 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जिन पर आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है। आबकारी विभाग अवैध शराब खरीदने और बेचने वालों के खिलाफ लगातार धरपकड़ अभियान चला रही है। इसी के तहत यह कार्रवाई की है।

कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा है

अबकारी टीम ने उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर के पास से सरसेड़ गांव में बड़े एक्शन में सफलता हासिल की है। पूर्व जिला कलेक्टर पुलिस अधीक्षक द्वारा कबूतरा डेरा पर चौपाल लगा कर कबूतरा जाति के लोगों अवैध कच्ची शराब का बनाने काम छोड़ मुख्यधारा में जुड़ने की समझाइश दी। लेकिन उसके भी यहां लगातार कच्ची शराब बनाने का काम चल रहा था।

खबरें और भी हैं...