पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

डॉक्टर ने दी हड़ताल की चेतावनी:अस्पताल में डॉक्टर पर हमला करने आए 3 लोग गिरफ्तार

छतरपुर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
डॉक्टर की सूचना पर  पुलिस पहुंची जिला अस्पताल। - Money Bhaskar
डॉक्टर की सूचना पर पुलिस पहुंची जिला अस्पताल।

जिला अस्पताल में पदस्थ डॉ. अरुणेंद्र शुक्ला पर कुछ युवक हमला करने के प्रयास में थे। जिसकी जानकारी लगने पर सिटी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और एक महिला सहित दो युवकों को पूछताछ के लिए पकड़कर थाने ले गई। डॉक्टर ने बताया कि कुछ लोग जिला अस्पताल परिसर में धूम्रपान कर रहे थे। जिन्हें मना करने पर वे ग्रुप बनाकर हमला करने आए। जिसकी जानकारी लगने पर पुलिस को सूचना देते हुए मौके पर बुलाया। जिसमें से 3 लाेगाें को पुलिस ने पूछताछ के लिए पकड़ा है।

डॉ. शुक्ला ने बताया कि यदि जिला अस्पताल की अवस्थाओं में जल्द सुधार नहीं हुआ तो काली पट्टी बांधकर विरोध किया जाएगा। इसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई तो काम बंद हड़ताल की जाएगी। टीआई धन सिंह नलवाया ने बताया कि विवाद होने की जानकारी लगने पर पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और तीन संदेहियों को पूछताछ के लिए पकड़ा। इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं...