पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

प्रतिभा चयन परीक्षा का आयोजन:प्रतिशत को नहीं जो ज्ञान को महत्व दे वही छात्र आगे बढ़ता है : डॉ. दुबे

लवकुशनगर2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नगर के सृजन महाविद्यालय में सृजन प्रतिभा चयन परीक्षा आयोजित की। परीक्षा में अनुभाग से 21 उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से 1161 छात्रों ने आवेदन किया था। जिसमें 464 छात्रों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत डॉ. हरीश केशरवानी एवं विशिष्ट अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लवकुशनगर से डॉ. सुधीर दुबे रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था के निदेशक मनोज चतुर्वेदी ने की। परीक्षा की सामान्य जानकारी संस्था के प्राचार्य डॉ. महेश निगम ने दी।

मुख्य अतिथि ने छात्रों को अनुशासन के साथ प्राप्त की शिक्षा के महत्व को बताया। विशिष्ट अतिथि डॉ. सुधीर दुबे ने बताया कि वर्तमान समय में छात्र प्रतिशत को महत्व न देकर ज्ञान को महत्व दे वही छात्र आगे बढ़ता है। संस्था निदेशक मनोज चतुर्वेदी ने कहा कि इस परीक्षा के माध्यम से संस्था अनुभाग के 50 प्रतिभावान एवं निर्धन छात्रों को निशुल्क शिक्षा देने का प्रयास करती है। प्रतियोगिता में पहला स्थान प्रकाश यादव लवकुशनगर, दूसरा स्थान संयुक्त रूप से अमन मिश्रा एवं आकाश मिश्रा तथा तीसरा स्थान सोमदत्त गुप्ता एवं सपना कुशवाहा को मिला।

विजेता छात्रों को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने पुरस्कार एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए। संचालन सहायक प्राध्यापक केदार मिश्रा ने किया। इस मौके पर महाविद्यालय प्राचार्य आरबी प्रजापति, भरत सोनी, राम भजन तिवारी, कपिल पचौरी, सहित स्टाफ मौजूद रहा।

खबरें और भी हैं...