पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

कोरोना अपडेट:कोरोना के 25 नए मरीज मिले, 2.5 1% रही संक्रमण दर, राहत: सभी घर में आइसोलेट

राजगढ़एक वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को 25 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की। रविवार को राजगढ़ जिला अस्पताल में 874 सैंपल की जांच रिपोर्ट आई, इनमें 22 मरीज संक्रमित मिले। वही इलाज कराने नजदीकी राजस्थान राज्य के झालावाड़ गए जिले की तीन मरीजों में भी संक्रमण की पुष्टि हुई है इनमें राजगढ़ के दो वह माचलपुर नगर का 1 मरीज शामिल है। रविवार को जिले की संक्रमण दर 2.51% रही।

जिले में पुष्ट नए मरीजों में 10 मरीज नरसिंहगढ़ शहर के रहने वाले हैं। वहीं ब्यावरा के 8, राजगढ़ के 2, खुजनेर व ब्यावरा ब्लॉक के जामुनिया घाटा गांव के 1-1 मरीज शामिल हैं। जिले में अब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 100 हो गई है। जिला अस्पताल में रविवार को नहीं कोई मरीज भर्ती नहीं था ।

31 दिसंबर से बढ़ रहे मरीज
17 दिन पहले 31 दिसंबर को 1 मरीज जीरापुर ब्लॉक में मिला था। इसके बाद 3 जनवरी को 2 मरीज सामने आए। सिर्फ 17 दिनों में 16 जनवरी को मरीजों संख्या 103 हो गई है।

लक्षण : जुकाम, खांसी व बुखार
इन मरीजों में कोरोना के सामान्य हल्के लक्षण है। सिंप्टोमेटिक होने के कारण मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करा रहे हैं।