पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

जनजातीय सम्मेलन:पीएम के कार्यक्रम से गायब हुआ आदिवासी पहुंचा घर, कलेक्टर बोले- वह गलती से दूसरी बस में बैठ गया था

रायसेन2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
आदिवासी हल्केवीर पहुंचे घर - Money Bhaskar
आदिवासी हल्केवीर पहुंचे घर

सिलवानी तहसील के गांव खमरिया खुर्द के आदिवासियों के साथ गांव से हल्कन उर्फ हल्केवीर (55) भी भोपाल गौरव दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गया था। श्री कृष्णा बस क्रमांक एमपी 38 पी 3755 की बस से वापस नहीं आया। ऐसी स्थिति में उसे खोजने के प्रयास किए तो पता चला कि यह आदिवासी दूसरी बस में बैठकर चला गया था। हल्केवीर शाम को अपने घर लौट आया। एसडीओपी पीएन गोयल ने बताया कि यह अपने घर लौट आया। कलेक्टर अरविंद दुबे ने बताया कि आदिवासी गलती से किसी दूसरी बस में बैठ गया था। उसे ढूंढ कर सकुशल उसे उसके घर पहुंचा दिया गया है।

खबरें और भी हैं...