- Business News
- Local
- Mp
- Bhopal
- There Will Be No Water Supply In 40% Of The City, Power Line Work Will Start; Tomorrow Will Be Regular Supply
भोपाल में नर्मदा लाइन से सप्लाई कल से:12 घंटे में पूरा हुआ पोल लगाने का काम, टंकियां भरना शुरू; शेड्यूल के अनुसार होगी पानी की सप्लाई
बिजली लाइन की ऊंचाई बढ़ाने और पोल लगाने के बाद अहमदपुर स्थित वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट चालू कर दिया गया। यहां से विभिन्न इलाकों की टंकियां भरी जा रही है।
भोपाल में 18 जनवरी को नर्मदा लाइन से जुड़े 125 से ज्यादा इलाकों में पानी की सप्लाई नहीं हुई। नर्मदा जलप्रदाय परियोजना अंतर्गत 6.6 केवीएचटी लाइन की ऊंचाई बढ़ाने और पोल लगाने के लिए सुबह 7 से शाम 7 बजे तक 12 घंटे का शट-डाउन लिया गया था। इसके चलते शहर के करीब 40% हिस्से में पानी नहीं पहुंचा।
नर्मदा प्राेजेक्ट के ईई सीएस कावलकर ने बताया, शाम 7 बजे से पहले पोल लगाने का काम पूरा कर लिया गया। इसके बाद टंकियां भरना शुरू हो गई है। रात में सभी टंकियां भर देंगे और बुधवार को शेड्यूल के अनुसार इलाकों में पानी की सप्लाई की जाएगी।
12 घंटे के शट-डाउन के दौरान पोल लगाने का काम किया गया।
कई इलाकों में टैंकरों से पहुंचाया पानी
लाइन से पानी की सप्लाई नहीं होने के कारण कई इलाकों में निगम ने टैंकरों से भी पानी पहुंचा।
शट-डाउन के बीच अहमदपुर स्थित वॉटर ट्रिटमेंट प्लांट पर भी काम किया गया।
कल से इन इलाकों में शेड्यूल के अनुसार सप्लाई
- जोन- 3 के नारियलखेड़ा, टीला जमालपुरा क्षेत्र।
- जोन- 6 के मानव संग्रहालय उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र।
- जोन- 8 के जहांगीराबाद, बरखेड़ी, बैंक कॉलोनी, वसुंधरा कॉलोनी का पूरा क्षेत्र।
- जोन- 9 के एमपी नगर, शिवाजी नगर, अरेरा हिल्स, राजीव नगर, अर्जुन नगर, सीआई कॉलोनी, बौगदा पुल, न्यू सुभाष नगर, अफजल कॉलोनी, मोमीनपुरा क्षेत्र।
- जोन- 10 के बाल विहार, अशोका गार्डन, राजेंद्र नगर, सेमरा, उच्च स्तरीय टैंक, चांदबड़ क्षेत्र।
- जोन- 11 के नवीन नगर, डी. ग्राउंड हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, जनता क्वाटर्स, शहनशा गार्डन उच्च स्तरीय टैंक से जलप्रदाय किए जाने वाले क्षेत्र।
- जोन- 12 के गौतम नगर, रचना नगर, कस्तूरबा नगर, अशोका गार्डन, अशोक विहार, सेक्टर-ए व बी, अभिरूचि परिसर, पद्मनाभ नगर, ओल्ड सुभाष नगर, गोविंद गार्डन, विकास नगर, अन्ना नगर क्षेत्र।
- जोन-13 के बावड़िया कला, मिसरोद, रोहित नगर, इंडस टाउन, सुरेंद्र पैलेस, नारायण नगर, आरआरएल, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय, सेंर्चुरी अपार्टमेंट, साकेत नगर 9-ए, 9-बी, महेशमती, अरविंद विहार, बागमुगालिया एक्सटेंशन, लाहरपुर क्षेत्र।
- जोन-14 के पिपलिया पेंदे खां, बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, शक्ति विहार, समन्वय नगर, अवधपुरी, खजूरीकला, न्यू शिव नगर, अलकापुरी, साकेत नगर 4-ए, बी व सी क्षेत्र।
- जोन-15 के आनंद नगर, कोकता, ट्रांसपोर्ट नगर, बिजली कॉलोनी, गादियापुरा, जेपी कॉलोनी, अशोक विहार, मानव विहार, बाल विहार, सूर्या कॉलोनी, रत्नागिरी, कालीबाड़ी, 50 क्वाटर्स, 60 क्वाटर्स, 100 क्वाटर्स, सोनागिरी सेक्टर ए, बी व सी, प्रकाश नगर, इंद्रपुरी ए, बी व सी सेक्टर, सतनामी नगर, राजीव नगर ए-सेक्टर, अर्जुन नगर, भारत नगर, जेके रोड, नरेला संकरी, छत्तीसगढ़ लेबर कॉलोनी आदि।
- जोन-16 के अयोध्या नगर, मीनाल रेसीडेंसी, गोविंदपुरा एरिया, कोलुआ, झील नगर, सेमरा, कैलाश नगर।
- जोन-19 के कटारा हाउसिंग बोर्ड संपूर्ण क्षेत्र व छात्रावास आदि क्षेत्र।