पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमध्यप्रदेश में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया। बारिश ने कुछ राहत दी है। टीकमगढ़ के पलेरा गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए। भोपाल में देर शाम करीब 6:30 तेज बारिश शुरू हो गई। छिंदवाड़ा में कन्हान नदी में आई बाढ़ से लोधीखेड़ा में पुल धंस गया। इससे 25 गांवों का संपर्क जिला मुख्यालय से कट गया है। पढ़िए पूरी खबर
महाकाल की सवारी निकली, दो रूप में दर्शन दिए
उज्जैन में राजाधिराज भगवान श्री महाकालेश्वर भाद्रपद माह के दूसरे सोमवार को महाकाल की छठवीं सवारी निकली। भगवान महाकाल ने भक्तों को दो रूपों में दर्शन दिए। जैसे ही, सवारी मंदिर परिसर में पहुंची पालकी में विराजित बाबा श्री चंद्रमोलीश्वर ने श्री साक्षी गोपाल मंदिर पर भगवान से भेंट की। हरि से हर के मिलन का सुखद संयोग जन्माष्टमी के शुभ पर्व पर देखते ही बन रहा था। पढ़िए पूरी खबर
जन्माष्टमी के अलग-अलग रंग
मध्यप्रदेश में भगवान कृष्ण के मंदिरों को सजाया गया। ग्वालियर के गोपाल मंदिर में राधाकृष्ण को 100 करोड़ के गहने पहनाए गए। बैतूल में रुक्मिणी बालाजीपुरम मंदिर को ब्रज धाम के रूप में प्रस्तुत किया गया। तस्वीरों में देखिए, एमपी की जन्माष्टमी
कार की अजब लूट, गजब तरीका
भोपाल में लूट की अजीब घटना हुई। बदमाश ने कस्टमर बन ओला बुक की। किराए चुकाने के लिए मिसरोद रोड पर एटीएम पर ले गया। इसी बीच सुनसान जगह देख पीछे से एक बाइक वाला आया। जबरदस्ती गाड़ी पर कब्जा कर लिया। कस्टमर बना साथी भी ड्राइवर के साथ गाड़ी से बाहर आ गया। बचने का ड्रामा करने लगा। चाबी मिलते ही बाइक से आए बदमाश को दे दी। इसके बाद एक बदमाश कार ले गया। दूसरा उसकी बाइक से फरार हो गया। कार ड्राइवर जान से मारने की धमकी के कारण दूर से पूरा नजारा देखता रहा। पढ़िए पूरी खबर
पानी पुरी के ठेले पर सांवरिया लिखने पर बवाल
इंदौर जिले के देपालपुर के खाजरोदा गांव में नाम बदलकर कारोबार करने पर बवाल हो गाया। यहां इलियास नाम के शख्स ने पानी के पताशे के ठेले पर सांवरिया का बोर्ड लगा रखा था। लोगों ने उससे नाम पूछा, तो उसने इलियास बताया। इस पर लोग भड़क उठे और ठेले से बोर्ड हटवा दिया। लोगों ने इसका वीडियो भी बना लिया। इसके बाद सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। पढ़िए पूरी खबर
सरकार का 2 हजार करोड़ रुपए कर्ज लेने का फैसला
शिवराज सरकार पर कर्ज लगातार बढ़ रहा है। अब वित्त विभाग ने 2 हजार करोड़ रुपए का नया कर्ज लेने के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। सरकार यह कर्ज 1 सितंबर को बाजार से 5 साल के लिए लेगी। वित्त मंत्री का कहना है कि यह कर्ज प्रदेश में चल रही सरकारी योजनाओं को पूरा करने के लिए लिया जा रहा है।पूरी खबर पढ़ें
सीधी में रेत लूटने का VIDEO सामने आया
आपने सड़क पर तेल और शराब की लूट की घटनाएं तो खूब देखी और सुनी होंगी, लेकिन मध्यप्रदेश के सीधी जिले में रेत भी लूट ली गई। ताजा मामला जिले के शिकारगंज गांव में देखने को मिला है। यहां रेत लूटने का वीडियो सामने आया है। वीडियो में रेत लूटते पुरुष, महिलाएं और बच्चे भी नजर आ रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर
2 बच्चों की मां ने किया था प्रेमी का कत्ल
खंडवा में 14 दिन पहले हुई राजू डाबर की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। राजू की प्रेमिका ने ही उसकी हत्या की थी। मामले में प्रेमिका रेखा बाई को भी गिरफ्तार कर लिया है। इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर चमाटी फाटे में 16 अगस्त की रात अज्ञात युवक का शव मिला। उसकी पहचान खरगोन के भीकनगांव के गांव पोई निवासी राजू (35) पिता तैरसिंह डाबर के रूप में हुई थी। पढ़िए पूरी खबर
पोस्टमॉर्टम के लिए डॉक्टर के पैरों में गिरे ताऊ
इंदौर में सड़क हादसे में रविवार दोपहर में मृत बाइक सवार का शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन पुलिस देर से पहुंची। इस पर डॉक्टर बिफर पड़े। वह चार बजे अपनी ड्यूटी खत्म होने का हवाला देकर जाने लगे। इस दौरान युवक के ताऊ, डॉक्टर के पैरों में गिरकर पोस्टमॉर्टम के लिए गुहार लगाने लगे, बोले- सर बेटा मर गया है, सर मेरी बात को समझो, लेकिन डॉक्टर नहीं माने। पूरी खबर पढ़ें
महिलाओं पर लट्ठ बरसाने का VIDEO
छतरपुर के सटई थाना क्षेत्र में जमीन विवाद में जमकर बवाल हुआ। यहां दो पक्षों में लाठी-डंडे और पत्थर चले। इस दौरान महिलाओं पर बेरहमी से लाठी बरसाने का वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में नजर आ रहा है कि महिलाएं खुद को बचाने इधर-उधर भाग रही हैं। मारपीट में घायल लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पढ़िए पूरी खबर
रिटायर्ड CS अवनि वैश्य के फॉर्म हाउस से डॉलर चोरी
मध्यप्रदेश के रिटायर्ड मुख्य सचिव (CS) अवनि वैश्य के भोपाल स्थित फार्म हाउस पर बदमाशों ने धावा बोल दिया। खिड़की के रास्ते अंदर घुसे चोर करीब 3 घंटे में 300 US डॉलर के अलावा नकदी, सोने-चांदी के जेवर और अन्य सामान समेट ले गए। हैरानी की बात है, गार्ड घर के बाहर बैठा रहा। पुलिस ने चोरी गए माल की कीमत 90 हजार रुपए दर्ज की है।पढ़िए पूरी खबर
दो बहनों पर जानलेवा हमला
ग्वालियर में SDM कोर्ट में पेशी कर घर लौट रहीं दो बहनों पर छोटी बहन के पति, ससुर ने अपने अन्य साथियों के सथ हमला बोल दिया। हमलावर लाठी-डंडे और सरिए लिए थे। दोनों बहनों को बेरहमी से पीटा। सबसे ज्यादा बड़ी बहन को पीटा, क्योंकि वही छोटी बहन की मदद कर रही थी। बड़ी बहन के सिर में सरिए से हमला किया कि 12 से ज्यादा टांके लगे हैं।पढ़िए पूरी खबर
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.