पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंराजधानी सहित पूरे प्रदेश में अब कोविड संदिग्ध मरीजों के 70% नमूनों की आरटीपीसीआर जांच कराई जाएगी। राज्य सरकार ने यह फैसला पड़ोसी राज्यों में संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद लिया है। अभी प्रदेश में रोज 70 हजार नमूने लिए जा रहे थे। इनमें 20 हजार की ही आरटीपीसीआर जांच होती थी। स्वास्थ्य संचालनालय के अफसरों ने बताया कि भोपाल में रोज 6 हजार नमूनों की जांच होगी। इनमें 3700 सैंपल की जांच आरटीपीसीआर से और 2300 नमूने रेपिड एंटीजन टेस्ट वाले होंगे।
तीन नए केस मिले, दो ठीक भी हुए
शहर में बुधवार को कोरोना के 3 नए मामले सामने आए, जबकि दो लोग स्वस्थ्य हुए। गौरतलब है कि भोपाल में सितंबर में रोज दो से तीन मामले सामने आ रहे हैं। इधर, प्रदेश में 7 नए केस बढ़े। भोपाल में वर्तमान में एक्टिव केसों की संख्या 21 हो गई है। एक्टिव केस में मामूली कमी आ रही है। भोपाल में वर्तमान में रिकवरी रेट 99.16 प्रतिशत है। इधर, प्रदेश में कुल एक्टिव केस 124 हैं। बुधवार को इंदौर, जबलपुर, निवाड़ी व राजगढ़ में 1-1 पॉजिटिव मिले।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.