पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • No Supply For 4 Hours In Rohit Nagar Phase 2, Itwara 6, Arera Colony Shivaji Nagar At 3.30 And Govindpura Market Six Shed

भोपाल में 24 अक्टूबर को इन इलाकों में कटौती:रोहित नगर फेस-2, इतवारा में 6, अरेरा कॉलोनी-शिवाजी नगर में 3.30 और गोविंदपुरा मार्केट-सिक्स शेड में 4 घंटे सप्लाई नहीं

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भोपाल के कई इलाकों में 24 अक्टूबर को 2 से 6.30 घंटे तक बिजली की सप्लाई नहीं होगी। मेंटेनेस के चलते बिजली कंपनी कटौती करेगी।

सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रोहित नगर फेस-2, इतवारा, रूद्राक्ष पार्क कॉलोनी, आकृति इन्क्लेव, सेंट्रल लाइब्रेरी, चिंतामन चौराहा, छावनी रोड, गुर्जरपुरा, चौक बाजार, जामा मस्जिद एवं आसपास के क्षेत्र में सप्लाई नहीं होगी।

सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक सांची कॉम्पलेक्स, बैंक स्ट्रीट समेत कई इलाकों में बिजली नहीं रहेगी।

दोपहर 1 से शाम 4.30 बजे तक अरेरा कॉलोनी, शिवाजी नगर, शिवा रॉयल पार्क, स्टॉर होम्स समेत कई इलाकों में सप्लाई नहीं होगी।

दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक सिक्स शेड, गोविंदपुरा मार्केट में कटौती होगी।

वहीं, सुबह 10 से शाम 4.30 बजे तक दीनदयाल परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में सप्लाई नहीं की जाएगी।

खबरें और भी हैं...