पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंराष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा (NTSE) 10वीं के छात्रों के लिए होती है। NTSE देने वाले छात्र अन्य छात्र जो 11वीं या 12वीं में नेशनल लेवल की परीक्षा की तैयारी करते हैं उनसे एक एक साल आगे कर देते हैं। ऐसे छात्र ही आगे चल कर प्रतियोगी परीक्षाओं में टॉप करते हैं। प्रतिभाशाली छात्रों के लिए यह सिर्फ छात्रवृति कार्यक्रम सिर्फ नहीं है, बल्कि यह छात्रों को भविष्य बनाने में मदद करते है। इसके फायदे और सफलता पाने के बारे में जानना जरूरी है। यह परीक्षा 16 जनवरी 2022 में आयोजित की जाएगी। आइए जानते हैं एक्सपर्ट रणधीर सिंह (आकाश इंस्टीट्यूट, भोपाल के असिस्टेंट डायरेक्टर) से...
NTSE परीक्षा
इस तरह करें तैयारी
NTSE पाठ्यक्रम के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए। इसे अपने 10वीं की पढ़ाई के साथ लिंक करें। एनटीएसई तैयारी परीक्षा के अनुसार चलती है। इसकी तैयारी के लिए अलग से प्रयास करने की आवश्यकता नहीं होती है।
NTSE की परीक्षा देने के लिए पिछले साल के प्रश्नपत्रों को पढ़ना जरूरी होता है। इसके साथ ही पिछले साल की कटऑफ लिस्ट भी चेक करना चाहिए। इससे तैयारी करने में मदद मिलती है।
टेस्ट के लिए रिवीजन बहुत जरूरी है। लगातार पढ़ाई करें और विषयों को अच्छे से पढ़ें। परीक्षा को सवालों के पूरे विश्वास के साथ समय पूरा करने का अभ्यास करें। पहले सरल सवालों के जवाब दें। फिर कम कठिन और उसके बाद कठिन सवालों के जवाब पर फोकस करें। नकारात्मक मार्किंग नहीं होने से गलत जवाब होने पर चिंता नहीं करें। इसलिए सभी सवालों के जवाब जरूर दें।
यह भी पढ़े
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.