पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंमध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा प्रदेश के सबसे बड़े आयोजनों में से एक जल महोत्सव के सातवें संस्करण का आयोजन 28 नवंबर 2022 से किया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान खंडवा जिले के हनुवंतिया टापू में दो माह तक चलने वाले जल महोत्सव 2.0 का शुभारंभ प्करेंगे। पर्यटन, संस्कृति और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व मंत्री उषा ठाकुर भी उपस्थित रहेेगी। महोत्सव का समापन 28 जनवरी 2023 को होगा।
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक, मप्र टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि जल महोत्सव देशभर के एडवेंचर लवर्स के लिए आदर्श गंतव्य के रूप में स्थापित हो चुका है। पर्यटन बोर्ड नित नए नवाचारों के माध्यम से पर्यटकों के उत्साह और आनंद को बढ़ाने के लिए प्रयासरत रहता है। इसी श्रृंखला में इंदिरा सागर बांध के बैकवाटर पर स्थित हनुवंतिया टापू पर फ्लाइंग इन्फ्लेटेबल बोट एक्टिविटी आयोजित की जा रही है। देश में पहली बार पर्यटक इस तरह की गतिविधि का आनंद लेंगे।
इस बार स्कूबा डाइविंग, बोरियामल द्वीप पर नाइट सफारी, लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विन्ग, जिप सायकल, पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, हॉट एयर बलूनिंग, मोटर बोट राइडिंग इत्यादि एडवेंचर गतिविधियां प्रमुख आकर्षण होंगी।
टूरिज्म बोर्ड द्वारा सनसेट डेजर्ट कैम्प के साथ मिलकर हनुवंतिया टापू में टेन्ट सिटी का संचालन किया जा रहा है। टेन्ट सिटी में 104 लग्जरी स्विस टेन्ट्स के साथ साथ कॉर्पोरेट सम्मेलनों के लिए एसी सम्मेलन हॉल की सुविधा मिलेगी। केरल के प्रसिद्ध करैली समूह के द्वारा वेलनेस स्पा, राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय एंगलर्स की तीन दिवसीय एंगलिंग स्पोर्ट इवेंट, संगीत समारोह, पतंग उत्सव जैसी अनेक गतिविधियां पर्यटकों के मनोरंजन के लिए होगी।
जल महोत्सव की उपलब्धियां
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.