पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

PM विजिट: रानीकमलापति स्टेशन का प्लेटफॉर्म-1 बंद:प्लेटफार्म नंबर-5 से ही एंट्री और एग्जिट, यहीं टिकट काउंटर भी; कई ट्रेन के प्लेटफॉर्म में बदलाव

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम के चलते रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (पुराना नाम हबीबगंज) में प्लेटफार्म-1 से एंट्री और एग्जिट दोनों बंद है। सिर्फ प्लेटफार्म नंबर-5 से ही आना-जाना है। कुछ ट्रेनों के प्लेटफार्म जरूर बदले हैं, लेकिन सभी ट्रेन अपने निर्धारित समय पर ही चलेंगी। रिजर्वेशन और टिकट काउंटर भी प्लेटफार्म नंबर-5 पर ही है। ISBT की ओर से स्टेशन तक आसानी से पहुंचा जा सकता है।

स्टेशन पर हर दिन 20 जोड़ी से ज्यादा ट्रेन आती-जाती हैं। इनसे करीब 30 हजार यात्री रानी कमलापति स्टेशन पर उतरते और चढ़ते हैं। रेलवे ने लोगों को सुझाव दिया है किसी भी परेशानी से बचने के लिए यात्री ट्रेन के समय से पहले स्टेशन पहुंचें। दोपहर में 11 से शाम 4 बजे बजे तक कुछ रास्ते बंद होने के कारण भी स्टेशन पहुंचने में परेशानी हो सकती है।

परेशानी से बचने समय से पहले पहुंचें

रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्था पुलिस के साथ एसपीजी देख रही है। ऐसे में एक-एक यात्री की जांच के बाद ही उन्हें स्टेशन में प्रवेश दिया जाएगा। सामान आदि की जांच और एंट्री-एग्जिट पांइट बदलने से अधिक समय लग सकता है। इस कारण यात्री ट्रेन के तय समय से पहले पहुंचने के कारण परेशानी से बच सकता है। 15 नवंबर को सुबह से शाम तक ट्रेन पकड़ने वाले यात्री सेकंड एंट्री यानी ISBT की ओर हबीबगंज अंडर ब्रिज और चेतक ब्रिज के रास्ते आसानी से पहुंच सकते हैं।

यहां कर सकते हैं पार्किंग
वाहनों के पार्किंग की सुविधा प्लेटफॉर्म नंबर-5 ( ISBT/ BHEL) की ओर उपलब्ध रहेगी। स्टेशन प्रवेश द्वार के पास पार्किंग के अतिरिक्त बाईं ओर स्थित ओल्ड कंस्ट्रक्सन (पुराना निर्माण) कार्यालय परिसर में भी लोग अपने वाहन पार्किंग कर सकेंगे।

इन ट्रेन का 15 को प्लेटफार्म बदला गया

  • गाड़ी संख्या 12001 हबीबगंज-नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नम्बर-05 से छूटेगी तथा 12002 नई दिल्ली-हबीबगंज शताब्दी एक्सप्रेस प्लेटफार्म नम्बर-5 पर समाप्त होगी
  • गाड़ी संख्या-02155 हबीबगंज-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल प्लेटफॉर्म नम्बर-02 से छूटेगी
  • गाड़ी संख्या-02062 जबलपुर-हबीबगंज जन शताब्दी स्पेशल प्लेटफॉर्म नम्बर-2 पर समाप्त होगी।
  • गाड़ी संख्या 02751 नांदेड़-जम्मूतवी एक्सप्रेस स्पेशल, 02285 सिकंदराबाद-हजरत निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस स्पेशल, 02269 चेन्नई सेंट्रल-हज़रत निजामुद्दीन दूरंतो एक्सप्रेस स्पेशल, 09483 अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस स्पेशल, 02121 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-लखनऊ ए सी एक्सप्रेस स्पेशल, 05066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल, प्लेटफॉर्म नम्बर-2 से होकर गन्तव्य के लिए चलेंगी।
  • गाड़ी संख्या 05030 पुणे-गोरखपुर एक्सप्रेस स्पेशल , 01071 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-वाराणसी एक्सप्रेस स्पेशल, 08237 कोरबा-अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल, 02137 छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस-फिरोजपुर एक्सप्रेस स्पेशल, 02174 जबलपुर-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस स्पेशल, 02853 दुर्ग-भोपाल एक्सप्रेस स्पेशल, 08234 बिलासपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल, 02292 लबलपुर-इंदौर एक्सप्रेस स्पेशल, 08245 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस स्पेशल, 01464 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस स्पेशल गेड़ियाँ प्लेटफॉर्म नम्बर-3 से होकर गन्तव्य के लिए चलेंगी।

15 नवंबर को दिन में यह ट्रेन रहेंगी

  • गाड़ी संख्या 02537 गोरखपुर मुंबई एलटीटी स्पेशल ( भोपाल स्टेशन पर सुबह 10.05 बजे और हबीबगंज पर सुबह 10.18 बजे)
  • गाड़ी संख्या 02537 मुंबई एलटीटी गोरखपुर स्पेशल (हबीबगंज स्टेशन पर दोपहर 2.40 बजे और भोपाल पर दोपहर 2.55 बजे)
  • गाड़ी संख्या 12002 भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन ( भोपाल स्टेशन पर दोपहर 2.10 बजे और हबीबगंज पर दोपहर 2.40 बजे)
  • गाड़ी संख्या 12001 नई दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (हबीबगंज स्टेशन पर दोपहर 3.15 बजे और भोपाल पर दोपहर 3.27 बजे)
  • गाड़ी संख्या 02854 भोपाल दुर्ग अमरकंटक स्पेशल ( भोपाल स्टेशन पर शाम 4.00 बजे और हबीबगंज पर 4.10 बजे)
  • गाड़ी संख्या 02853 दुर्ग भोपाल अमरकंटक स्पेशल ( हबीबगंज स्टेशन पर सुबह 10.00 बजे और भोपाल पर सुबह 10.30 बजे)
  • गाड़ी संख्या फिरोजपुर कैंट मुंबई सीएसएमटी पंजाब मेल स्पेशल ( भोपाल स्टेशन पर शाम 4.50 बजे और हबीबगंज पर शाम 5.02 बजे)
  • गाड़ी संख्या 08238 अमृतसर बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस स्पेशल ( भोपाल स्टेशन पर शाम 6.05 बजे और हबीबगंज पर 6.17 बजे)
  • गाड़ी संख्या 02538 मुंबई सीएसएमटी अमृतसर एक्सप्रेस स्पेशल ( हबीबगंज स्टेशन पर दोपहर 3.10 बजे और भोपाल पर दोपहर 3.30 बजे)
  • गाड़ी संख्या 04623 छिंदवाड़ा फिरोजपुर कैंट पतालकोट एक्सप्रेश स्पेशल ( हबीबगंज स्टेशन पर दोपहर 3.30 बजे और भोपाल पर दोपहर 14.10 बजे)
  • गाड़ी संख्या 02721 हैदराबाद डेक्कन हजरत निजामुद्दीन दक्षिण सुपर फास्ट स्पेशल ( हबीबगंज स्टेशन पर शाम 4.55 बजे और भोपाल पर शाम 5.10 बजे)
खबरें और भी हैं...