पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • District Workers' Conference In Bhopal Today, Election Issues Including Candidate Will Be Discussed; Programs Will Be Held In All Districts

MP निकाय चुनाव में इंट्री को लेकर 'आप' का मंथन:भोपाल में जिला कार्यकर्ता सम्मेलन, कैंडिडेट समेत चुनावी मुद्दों को लेकर हुई चर्चा; अब सभी जिलों में होंगे कार्यक्रम

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
भोपाल में हुए जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबाेधित करते प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह एवं मंच पर मौजूद अतिथि। - Money Bhaskar
भोपाल में हुए जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबाेधित करते प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह एवं मंच पर मौजूद अतिथि।

मध्यप्रदेश में होने वाले नगरीय निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी भी इंट्री करेगी। इसे लेकर 23 अक्टूबर को भोपाल में जिला सम्मेलन हुआ। इसमें कैंडिडेट समेत चुनावी मुद्दों को लेकर चर्चा हुई। अब पार्टी प्रदेश के सभी ​​​​​​जिलों में भी इस तरह के जिला सम्मेलन आयोजित करेगी।

निकाय चुनाव की तारीख अभी घोषित नहीं हुई है, लेकिन साल 2022 में चुनाव हो सकते हैं। BJP और कांग्रेस के अलावा तीसरे मोर्चे के रूप में आम आदमी पार्टी भी मैदान संभालेगी। प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह ने बताया, प्रदेश की सभी सीटों पर कैंडिडेट उतारे जाएंगे। तैयारी के लिए सभी जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन होंगे। भोपाल में सम्मेलन कर इसकी शुरुआत की गई।

जिलेभर से जुटे कार्यकर्ता, प्रदेश पदाधिकारी आए

भोपाल के गांधी भवन में हुए जिला कार्यकर्ता सम्मेलन में जिलेभर से कार्यकर्ता जुटे। प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह भी शामिल हुए और उन्होंने चुनाव एवं टैक्स के मुद्दे पर चर्चा की। कैंडिडेट और चुनावी मुद्दों पर फोकस रहा। जिला अध्यक्ष रीना सक्सेना एवं जिला प्रवक्ता प्रीति खरे ने बताया, सम्मेलन में जिलेभर से कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने नियुक्तियों के प्रमाण पत्र भी वितरित किए।

सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ता।
सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ता।

347 नगरीय निकायों में होंगे चुनाव

प्रदेश में कुल 407 नगरीय निकाय हैं। इनमें से 347 में आम निर्वाचन कराए जाना है। दो चरण में मतदान होगा। प्रथम चरण में 155 और दूसरे चरण में 192 नगरीय निकायों में मतदान कराया जाएगा। महापौर/अध्यक्ष का निर्वाचन अप्रत्यक्ष प्रणाली से होगा। इन 347 नगरीय निकायों में सभी 16 नगर निगम शामिल हैं। बता दें, अभी 60 नगरीय निकायों का कार्यकाल बाकी है।

खबरें और भी हैं...