पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें
  • Business News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • CM Shivraj Danced With The Tribals In Bhopal, Also Sang A Song; Announcement Of Sangram Shah Award Of 5 Lakhs

CM के जुदा अंदाज का VIDEO:भोपाल में आदिवासियों के साथ झूमे शिवराज, गाना भी गाया; 5 लाख के संग्राम शाह पुरस्कार देने की घोषणा

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक

भोपाल के जनजातीय संग्रहालय में 'जनजातीय रणबांकुरे' की चित्र वीथिका (फोटो गैलरी) के लोकार्पण करने पहुंचे CM शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों के साथ जमकर झूमे। आदिवासियों ने 'हमरो द्वार में अतिथि आयो रे...' गीत गाकर CM का स्वागत किया। CM यहां एक घंटा रुके।

शिवराज ने कहा कि संग्रहालय में भगवान बिरसा मुंडा, शंकर शाह, रघुनाथ शाह, शंकर शाह, खाज्या नायक, भीमा नायक, टंट्या भील जैसे कई जनजातीय नायकों के जीवन पर आधारित 'जनजातीय रणबांकुरे' चित्र वीथिका उनके योगदान से युवाओं को परिचित और प्रेरित करेगी। CM शिवराज ने इसका लोकार्पण किया।

जनजातीय रणबांकुरों की चित्र वीथिका के लोकार्पण के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान।
जनजातीय रणबांकुरों की चित्र वीथिका के लोकार्पण के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान।

पारंपरिक वेशभूषा में शामिल हुए
आदिवासी पारंपरिक वेशभूषा में ही कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान जनजातीय संस्कृति, कला, गीत-संगीत की झलक देखने को मिली।

सीएम चौहान का स्वागत करती आदिवासी महिला।
सीएम चौहान का स्वागत करती आदिवासी महिला।

PM के सामने देंगे प्रस्तुति
यह आदिवासी 15 नवंबर को भोपाल आ रहे PM नरेंद्र मोदी के सामने भी प्रस्तुति देंगे। जंबूरी मैदान में जनजातीय सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें गुदुम बाजा नृत्य, सैला नृत्य, ठात्या नृत्य, घोड़ीपैठाई नृत्य और भगोरिया नृत्य शामिल हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम के दौरान कुछ इस रंग में भी दिखाई दिए।
सीएम शिवराज सिंह चौहान कार्यक्रम के दौरान कुछ इस रंग में भी दिखाई दिए।

ये भी पढ़ें:-

PM के आने से पहले एक्शन में CM:रानी कमलापति स्टेशन पहुंचकर तैयारियां देखीं