पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंशादी का सीजन शुरू होते ही लिटिल चोर गैंग एक्टिव हो गई है। कम उम्र के लड़के मैरिज हॉल में वारदात कर रहे हैं। निशाने पर खासतौर से दूल्हा-दुल्हन के मां-बाप रहते हैं। मौका देखकर ये ज्वेलरी-कैश से भरा बैग पार कर देते हैं। चोरी करने के लिए बाकायदा सूट-बूट में पहुंचते हैं, इससे इन पर किसी को शक भी नहीं होता।
भोपाल के छोला इलाके के कलर्स मैरिज गार्डन में शादी के रिसेप्शन के दौरान 14 से 15 साल के लड़के ने दूल्हे की मां का बैग चोरी कर लिया। घटना सोमवार रात की है। लड़का मेहमान बनकर पहुंचा था। उसके बैग ले जाते हुए CCTV फुटेज भी सामने आए हैं।
पहले जान लेते हैं क्या है CCTV VIDEO में... भोपाल के भवानीधाम, अयोध्या बायपास पर रहने वाली पूर्णिमा शर्मा के पति सरकारी टीचर हैं। उनके बेटे का सोमवार रात को छोला थाना इलाके के कलर्स मैरिज गार्डन में रिसेप्शन था। CCTV VIDEO में दिख रहा है कि रात 10 बजे रिसेप्शन में आने वाले मेहमान, दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवा रहे थे। इसी दौरान लड़का हाथ में ब्लेजर लेकर स्टेज पर पहुंचा। चुपके से दूल्हा-दुल्हन के पीछे कुर्सी पर रखा बैग उठाकर चला जाता है। बैग को वह ब्लेजर में छिपा लेता है। पूर्णिमा शर्मा का दावा है कि बैग में 1 लाख रुपए कैश था। शादी में आने वाले मेहमानों की तरफ से दिए गए रुपयों के लिफाफे और मोबाइल भी रखा था।
सज-धजकर पहुंचा, 10 सेकेंड में चंपत...
CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि जिस समय रिसेप्शन में आने वाले मेहमान दूल्हा-दुल्हन के साथ फोटो खिंचवा रहे हैं, उसी दौरान लड़का सज-धजकर मेहमान की तरह स्टेज पर पहुंचा। 10 सेकेंड के अंदर बैग उठाता है, ब्लेजर के अंदर छिपाकर रफूचक्कर हो जाता है। लड़का बैग लेकर शादी गार्डन से बाहर निकला तो उसे एक अन्य व्यक्ति मिला। वह ब्लेजर में छिपाया बैग साथी को दे देता है। इसके बाद दोनों बाहर निकल जाते हैं। दो संदिग्ध लोग भी उसके पीछे-पीछे जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आशंका है कि दोनों संदिग्ध भी बैग चुराने वाले लड़के और उसके गिरोह के होंगे।
मोबाइल चालू, नहीं किया रिसीव
मंगलवार सुबह बैग के साथ चोरी गए मोबाइल नंबर पर परिवार ने जब कॉल लगाया तो रिंग तो गई, लेकिन किसी ने कॉल रिसीव नहीं किया। पीड़ित परिवार ने अब इसकी शिकायत छोला मंदिर थाना पुलिस से की है। पुलिस को परिवार ने CCTV फुटेज भी दिए हैं। एसीपी ऋचा जैन का कहना है कि शिकायत की जांच की जा रही है।
मासूम चेहरे की वजह से नहीं करते शक
पुलिस की मानें तो ये लिटिल चोर गिरोह इतना शातिर होता है कि कम समय में ही दूल्हा-दुल्हन के माता-पिता को पहचान कर ज्वेलरी और नकदी से भरे बैग पर हाथ साफ कर देता है। भोपाल में छोटे-बड़े करीब 200 मैरिज हॉल हैं। शहर की अधिकांश शादियां इन्हीं हॉल में ही होती हैं। शहर में शादी समारोह के शुरू होते ही लिटिल चोर गिरोह की सक्रियता भी बढ़ जाती है। चोरों के मासूम चेहरों के कारण किसी को उन पर शक भी नहीं होता।
हाई-प्रोफाइल बनकर हॉल में एंट्री
पुलिस की मानें तो बड़े शादी हॉल इस तरह गिरोह के निशाने पर रहता है, क्योंकि यहां होने वाली शादियां हाई-प्रोफाइल होती हैं। गिरोह की महिलाएं और बच्चे खुद को हाई-प्रोफाइल दिखाने के लिए महंगे और मॉर्डन कपड़े पहनकर आते हैं और आसानी से शादी हॉल में प्रवेश कर जाते हैं। समारोह में शामिल बच्चे ज्वेलरी और नकदी से भरे बैग की तलाश में रहते हैं।
व्यस्तता और लापरवाही का उठा रहे फायदा
शादी समारोह में दूल्हा और दुल्हन पक्ष के लोग काफी व्यस्त रहते हैं। लोगों की व्यस्तता और कुछ हद तक उनकी लापरवाही का यह गिरोह फायदा उठाता है। लिटिल चोर चेहरे से काफी मासूम दिखते हैं। ये इतने शातिर हैं कि इन्हें देखकर किसी को शक नहीं होता। ये लोग आसानी से समारोह में घुल-मिल जाते हैं। गिरोह में शामिल लीडर का इशारा पाते ही बच्चे ज्वेलरी और नकदी से भरे बैग को ले उड़ते हैं।
इसी तरह इंदौर में भी शादियों का सीजन आते ही, चोर गैंग सक्रिय हो जाती हैं, पढ़िए...
शादियों में सक्रिय बैग चोर गैंग
करीब 14 दिन पहले इंदौर के हीरानगर में सांसी गैंग के चोरों ने फिर एक शादी में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। ये शादी इंदौर के ही एक रेस्टोरेंट संचालक की बहन की थी। बच्चा चोर यहां से लाखों के जेवर सहित नकदी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मामले में सात दिन तक गार्डन के बाहर के फुटेज तलाशे। मंगलवार को इस मामले में आरोपियों की जानकारी लगी तो पुलिस ने मंगलवार को केस दर्ज कर लिया। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
व्यापारी के घर में लाखों की चोरी
17 दिन पहले इंदौर के विजयनगर इलाके में एक व्यापारी के घर पर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया था। चोर यहां से लाखों रुपए के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। देर शाम को व्यापारी को सूचना मिली तो घर पहुंचे। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि व्यापारी के बेटे की शादी थी। जिसके चलते उन्होंने घर पर लाखों रुपए केश भी रखा हुआ था। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
इंदौर में कार वाली चोरनी गैंग!
करीब 20 दिन पहले इंदौर के कनाड़िया में एक परिवार के फंक्शन में बिन बुलाए आई दो युवतियों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। महिलाएं यहां से गिफ्ट और केश लेकर फरार हो गईं। इनमें लाखों रुपए में बताई जा रही है। पुलिस ने मामले में सीसीटीवी फुटेज निकाले। जिसमें युवतियां दिख रही है। पुलिस के मुताबिक दोनों महिलाएं कार से आई थी। जिनके साथ अन्य लोग भी शामिल थे। जल्द मामले में खुलासा किये जाने की बात की जा रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.