पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंगोविंदपुरा इलाके में रेलवे टीसी की कार में रखा किराया रसीद कट्टा, आईडी कार्ड बाइक सवार युवक चोरी कर फरार हो गए। टीसी ने पुलिस को बताया कि रास्ते में उसकी गाड़ी बिगड़ गई थी। बाइक सवार दो युवकों से कार को धक्का लगाने में मदद मांगी। युवकों ने धक्का लगाते-लगाते बैग पार कर दिया। बैग में रसीद कट्टा, आईडी कार्ड रखा था।
पुलिस के मुताबिक एलआईजी-19 एक्सटेंशन बागमुगलिया लहारपुर में रहने वाले जगदीश पाठक (59) रेलवे विभाग मे टीसी हैं। वर्तमान में वह भोपाल में पदस्थ हैं। शनिवार सुबह सवा छह बजे भोपाल रेलवे स्टेशन से अपनी डियूटी खत्म कर कार से घर बागमुगलिया जा रहे थे। चारवाल तिराहा हनुमान मंदिर के सामने उनकी कार अचानक बंद हो गई। गाड़ी को किनारे लगाने के लिए वह धक्का लगा रहे थे। इसी बीच दो लड़के मोटर साइकिल से आए।
जिसमें एक लड़का काली जैकेट व दूसरा लड़का लाल रंग की जैकेट पहने था। उन्होंने कार में धक्का लगाने में टीसी की मदद की। बावजूद कार चालू नहीं हुई। इसी बीच, टीसी कार से टीसी उतर गए। उन्होंने बताया कि ड्राइवर की बगल वाली सीट पर हरे रंग का कमर में बांधने का उनका बैग रखा था। जो गायब मिला। बैग में रेलवे का किराया रसीद कट्टा, जिसका न. ई 0754401 से लेकर 450 तक है। दो मास्क एक आईडी कार्ड रखा था।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.