पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंभोपाल के केंद्रीय विद्यालय क्रमांक-2 कैंपस में नमाज पढ़ने के मामले में सांसद प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने कलेक्टर से प्रिंसिपल के साथ हुई मीटिंग की जानकारी मांगी है। उन्होंने पूछा है कि प्रिंसिपल ने कितनी बार सुरक्षा के नाम पर गुमठियां हटाने को लेकर लिखा है। इसके साथ ही क्या उन्होंने स्कूल परिसर में इस तरह से नमाज पढ़े जाने की जानकारी या शिकायत पहले की है।
कलेक्टर को यह रिपोर्ट शाम तक देना है। इधर, मामला सामने आने के बाद स्कूल के अंदर पुलिस बल बैठा दिया है। पिछला गेट पर बंद कर दिया गया। इस कारण शनिवार को नमाज के लिए अंदर कोई नहीं जा सका। कुछ लोग गेट पर खड़े होकर गार्ड से गेट खोलने के लिए कहते नजर आए। हालांकि अब कोई भी इस बारे में कुछ नहीं बोल रहा।
अब किसी को भी प्रवेश नहीं मिला
मामले में सांसद प्रज्ञा के विरोध जताने के बाद स्कूल प्रबंधन ने कैंपस में बाहरी लोगों पर रोक लगा दी। सामने के गेट से सिर्फ स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों, शिक्षकों और स्टाफ को आने दिया जा रहा है। पिछला गेट बंद होने से शनिवार दोपहर कुछ लोग गेट के पास खड़े नजर आए। वह जाली में से झांक कर गार्ड को आवाज लगाकर गेट खोलने के लिए चिल्लाते दिखे। बताया जाता है कि विवाद के बाद अंदर पुलिस बल भी तैनात कर दिया गया है।
कलेक्टर को रात में ही कह दिया था
शुक्रवार को मामला सामने आने के बाद सांसद प्रज्ञा ने पुलिस और प्रशासन मौके पर बुला लिया था। प्रिंसिपल और अधिकारियों से बातचीत के बाद उन्होंने रात में ही कलेक्टर से बात की। उन्होंने कलेक्टर को स्कूल प्रिंसिपल से हुई मीटिंग की अब तक जानकारी मांगी है। प्रिंसिपल का दावा है कि उन्होंने इसे लेकर शासन को लिखा है, लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया। हालांकि प्रज्ञा का कहना है कि प्रिंसिपल ने सुरक्षा का हवाला देते हुए कैंपस के बाहर की गुमठियां हटाने की मांग की। इन्हीं सभी सवालों के जवाब के लिए प्रज्ञा ने कलेक्टर से जानकारी मांगी है।
इसलिए ज्यादा बढ़ गया विवाद
जानकारी के अनुसार पहले स्कूल परिसर में नमाज के लिए कुछ लोग सामने वाले गेट से ही प्रवेश करते थे। राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित होने के कारण इन्हें सामने की जगह पीछे के गेट से अंदर आने-जाने की अनुमति दी जाने लगी। सामान्य दिनों में हमेशा ही 10 से कम ही लोग रहते थे, सिर्फ शुक्रवार को इनकी संख्या 50 तक पहुंच जाती थी।
इस बार शुक्रवार को अचानक करीब 30 लोग पहुंच गए। ऐसे में वहां पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम जैसी समस्या हो गई। इससे गुमठियां को हटाए जाने की बात होने लगी। गुमठी लगाने वालों ने इसकी शिकायत प्रज्ञा से की। उसके बाद यह पूरा मामला सामने आया।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.