पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंराजधानी भोपाल में 24 घंटे में शहर में 1339 नए संक्रमित मिले है। इसमें भोपाल कमिश्नर गुलशन बामरा और चिकित्सा शिक्षा आयुक्त निशांत बरवड़े की भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को हल्के लक्षण है। दोनों अधिकारी होम आईसोलेशन में हैं। भोपाल में सोमवार को पॉजिटिविटी रेट 22% के करीब रहा। यानी अभी जांच में हर पांचवां व्यक्ति संक्रमित मिल रहा है।
कोलार में सबसे ज्यादा संक्रमित मिले
शहर के कोलार एसडीएम क्षेत्र कोलार में सोमवार को एक दिन में सबसे ज्यादा करीब 400 संक्रमित मिले हैं। वहीं, सबसे कम बैरिसया और हुजूर में सबसे करीब 15 संक्रमित आए हैं। इसके अलावा गोविदंपुरा में 291, बैरागढ़ में 198, टीटी नगर में 153, सिटी में 108 और एमपी नगर में भी 100 के करीब केस आए हैं।
भोपाल में अब तक 1 लाख 33 हजार 869 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 1 लाख 25 हजार 503 ठीक हो चुके हैं। कोरोना में 1007 अपनी जान गंवा चुके हैं। राहत की बात यह है कि 7 हजार 227 होम आईसोलेशन में है। 103 अस्पताल में भर्ती हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.