पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबारिश में यूं तो शहर के हर इलाके की सड़कें बदहाल हैं, लेकिन ये शहर की किसी सड़क का संभवत: सबसे बड़ा गड्ढा है। रॉयल मार्केट से ताजमहल तक की 700 मीटर लंबी सड़क पर डेढ़ से दो फीट तक गहरे और 12-12 फीट चौड़े गड्ढे हो गए हैं।
यहां भरे पानी में लोग मछली पकड़ते हुए फोटो खिंचवा रहे हैं। वाहन चालक परेशान हैं। पानी की निकासी नहीं होने से बारिश का पानी सड़क पर भरता है। ड्रेनेज सिस्टम न होने से सड़क का ये हाल हुआ है। सड़क बनाने वाली एजेंसी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि सड़क की मरम्मत बारिश थमने के बाद ही संभव होगी।
डामर की सड़क है, बारिश में रिपेयरिंग संभव नहीं है। जैसे ही बारिश थमेगी, रिपेयरिंग शुरू कर दी जाएगी। अभी वाहन चालकों को राहत देने के लिए सड़क के गड्ढे भरवाए जा रहे हैं।
-प्रवीण शर्मा, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी जोन-1
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.