पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

रॉयल मार्केट से ताजमहल तक बदहाल सड़क:700 मी. रोड पर 12 फीट चौड़ा शहर का सबसे बड़ा गड्‌ढा

भोपाल2 वर्ष पहले
  • कॉपी लिंक
रॉयल मार्केट से ताजमहल तक की 700 मीटर लंबी सड़क पर डेढ़ से दो फीट तक गहरे और 12-12 फीट चौड़े गड्‌ढे हो गए हैं। फोटो | शान बहादुर - Money Bhaskar
रॉयल मार्केट से ताजमहल तक की 700 मीटर लंबी सड़क पर डेढ़ से दो फीट तक गहरे और 12-12 फीट चौड़े गड्‌ढे हो गए हैं। फोटो | शान बहादुर
  • कारण- ड्रेनेज सिस्टम न होने से पूरी बारिश भरा रहता है पानी
  • 40 लाख की लागत से बनाई थी यह सड़क

बारिश में यूं तो शहर के हर इलाके की सड़कें बदहाल हैं, लेकिन ये शहर की किसी सड़क का संभवत: सबसे बड़ा गड्‌ढा है। रॉयल मार्केट से ताजमहल तक की 700 मीटर लंबी सड़क पर डेढ़ से दो फीट तक गहरे और 12-12 फीट चौड़े गड्‌ढे हो गए हैं।

यहां भरे पानी में लोग मछली पकड़ते हुए फोटो खिंचवा रहे हैं। वाहन चालक परेशान हैं। पानी की निकासी नहीं होने से बारिश का पानी सड़क पर भरता है। ड्रेनेज सिस्टम न होने से सड़क का ये हाल हुआ है। सड़क बनाने वाली एजेंसी पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों का कहना है कि सड़क की मरम्मत बारिश थमने के बाद ही संभव होगी।

  • सड़क के इस टुकड़े को करीब 5 साल पहले नए सिरे से बनाया था। तब करीब 40 लाख रुपए लागत आई थी। बताया गया है कि सड़क के एक ओर तालाब का फुटपाथ है, वह ऊंचा है।
  • दूसरी ओर अस्पताल वालों ने अपने फुटपाथ ऊंचे कर लिए हैं। अब पानी सड़क पर भर रहा है। बारिश से पहले सड़क की स्थित फिर भी ठीक थी। लगातार पानी भरा रहने से सड़क पूरी तरह से खत्म हो गई है।

डामर की सड़क है, बारिश में रिपेयरिंग संभव नहीं है। जैसे ही बारिश थमेगी, रिपेयरिंग शुरू कर दी जाएगी। अभी वाहन चालकों को राहत देने के लिए सड़क के गड्ढे भरवाए जा रहे हैं।
-प्रवीण शर्मा, कार्यपालन यंत्री पीडब्ल्यूडी जोन-1