पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंभोपाल में कोरोना संक्रमण की चपेट में पुलिसकर्मी भी आने लगे हैं। कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर के 12 दिन के अंदर भोपाल में 48 पुलिसकर्मी संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से पुलिस के 1 जवान की हालत क्रिटिकल बताई जा रही है। 48 पुलिसकर्मियों में 9 पुलिसकर्मी भोपाल पुलिस के हैं। जबकि, 39 पुलिसकर्मी पुलिस की अन्य युनिटों के हैं, जो भोपाल में पदस्थ हैं। टीटी नगर टीआई संजू कामले के बेटे भी कोरोना पाॅजिटिव आए हैं।
पुलिस कर्मचारियों के संक्रमण में आने के दो ही बड़े कारण माने जा रहे हैं। पुलिस का आम लोगों से सीधा संपर्क होता है। दूसरा यह कि वैक्सीन के दोनों डोज लगवाए करीब 10 महीने से ज्यादा समय बीत चुका है।
इंवेस्टिगेशन में पड़ेगा
पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने से इंवेस्टिगेशन पर असर पड़ सकता है। इसमें कई पुलिसकर्मी ऐसे हैं, जिनके पास कई गंभीर अपराधों की विवेचना है। बतादें, कोरोना की पहली, दूसरी लहर में भी कई पुलिसकर्मी संक्रमित हुए थे। संक्रमण से एमपी पुलिस के अधिकारी, कर्मचारी अपनी जान भी गंवा चुके हैं।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.