पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंशहर की लगभग हर कॉलोनी में कोरोना अपने पैर पसार रहा है। रविवार को आई कोरोना रिपोर्ट यही दर्शाती है। हालांकि, शहर में ऐसा कोई इलाका फिलहाल नहीं है, जहां हॉटस्पॉट बना हो। जिले का केवल GAIL ऐसा क्षेत्र है, जो हॉटस्पॉट बना हुआ है। वहां रोज ही केस निकल रहे हैं। अब तक 23 संक्रमित वहां निकल चुके हैं।
रविवार को आई रिपोर्ट में 36 पॉजिटिव मरीज आए हैं। इनमें से 2 पोर्टल पर मिले हैं। वहीं 3 मरीज स्वस्थ हुए हैं। जिले में संक्रमितों की संख्या 100 के पार कर गई है। जेपी यूनिवर्सिटी में आए संक्रमितों को मिला लें तो रविवार को जिले का आंकड़ा 44 संक्रमित पर पहुंच जाता है। हालांकि प्रशासन ने उन्हें अपने हेल्थ बुलेटिन में शामिल नहीं किया है। अभी 2 मरीज कोविड वार्ड में भर्ती हैं।
राघोगढ़ में बुजुर्ग दंपती संक्रमित
तीसरी लहर में राघोगढ़ क्षेत्र कोरोना का हॉटस्पॉट बना हुआ है। रविवार को भी वहां 5 संक्रमित मिले। इनमें एक बुजुर्ग दंपती भी शामिल हैं। 61 वर्षीय पति और 53 वर्षीय पत्नी संक्रमित आए हैं। इनके अलावा GAIL में फिर पॉजिटिव मरीज आए हैं। अब तक गेल में 23 संक्रमित हो चुके हैं।
पगारा फैक्ट्री में भी दस्तक
शहर से 15 किमी दूर पगारा सिल्क फैक्ट्री में भी कोरोना ने अपनी दस्तक दे दी है। वहां 2 संक्रमित मरीज मिले हैं। उनकी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। इसके अलावा रविवार को मिली रिपोर्ट में दो पुलिसकर्मी भी संक्रमित आए हैं। इनमें से एक की तो ट्रेवल हिस्ट्री है, लेकिन दूसरा कहीं नहीं गया था। वह किसी के संपर्क में आने से ही संक्रमित हुआ है।
ग्रामीण इलाकों में भी फैला
तीसरी लहर में अब ग्रामीण इलाकों में भी कोरोना पैर पसार रहा है। शुक्रवार को मिली रिपोर्ट में आरोन और बीनागंज में संक्रमित मिले थे। रविवार को आई रिपोर्ट में बमोरी, आरोन, बीनागंज में भी संक्रमित आए हैं। बमोरी इलाके में तीसरी लहर के यह पहले केस हैं। साथ ही गुना ग्रामीण इलाके में भी मरीज मिले हैं।
शहर की इन कॉलोनियों में मिले संक्रमित
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.