पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मुंबई से 17 लाख रुपए किराए पर मंगाई गई है:जलकुंभी निकालने गौरी सरोवर में उतारी मशीन

भिंड2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
भिंड शहर के गोरी सरोवर में जलकुंभी निकालती वीड हार्वेस्टर मशीन और देखने वाले लोगों की लगी भीड  । - Money Bhaskar
भिंड शहर के गोरी सरोवर में जलकुंभी निकालती वीड हार्वेस्टर मशीन और देखने वाले लोगों की लगी भीड ।

शहर के ऐतिहासिक गौरी सरोवर से जलकुंभी निकालने के लिए नगर पालिका द्वारा मुंबई से वीड हार्वेस्टर मशीन मंगाई गई है। गुरुवार को विधायक संजीव सिंह कुशवाह, विधायक नपा प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि और सीएमओ वीरेंद्र तिवारी की मौजूदगी में मशीन ट्रायल के लिए मशीन उतारी गई। दो घंटे पानी के ऊपर चलते हुए मशीन से गौरी सरोवर से जलकुंभी निकाली। गौरतलब है कि इन दिनों नगर पालिका द्वारा गौरी सरोवर पर सौंदर्यीकरण का काम कराया जा रहा है। जिसके चलते सरोवर के चारों ओर डामर रोड, बाउंड्री वॉल, मंदिरों की पुताई सहित पुल का निर्माण कराया जा रहा है। सौंदर्यीकरण के इसी क्रम में नपा ने सरोवर से जलकुंभी निकालने के लिए किराए पर वीड हार्वेस्टर मशीन मंगाई है। जो गौरी सरोवर को पूरी तरह साफ और स्वच्छ करेगी।

सरोवर में एक महीने चलेगी मशीन, निकालेगी जलकुंभी
विधायक नपा प्रतिनिधि सुनील वाल्मीकि ने सरोवर में आज मशीन ट्रायल के लिए उतारी गई। शुक्रवार से आगामी एक महीने तक वीड हार्वेस्टर मशीन गौरी सरोवर से रोजाना जलकुंभी निकालेगी। मशीन मुंबई से 17 लाख रुपए किराए पर मंगाई गई है। मशीन चलाने के लिए साथ में तीन ऑपरेटर भिंड आए हैं। वीड हार्वेस्टर मशीन मुंबई से 24 जनवरी से चली थी जो 1 फरवरी शाम को भिंड पहुंची।

खबरें और भी हैं...