पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

भिंड RTO दफ्तर से अफसर-कर्मचारी नदारद:परिवहन अफसर बोली- सीएम आने की तैयारी में व्यस्त हूं, अभी बात नहीं कर पाएंगे

भिंड2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
कंप्यूटर शाखा का कक्ष सूना।

भिंड के क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में इन दिनों माहौल सूना सूना है। यहां हर रोज परिवहन संबंधित कामों के लिए आवेदक आते हैं परंतु सीट पर न कर्मचारी मिलते हैं ना ही अफसर। हर शाखा पर लॉक लगा हुआ देखकर अवकाश जैसा माहौल बना हुआ था।

दैनिक भास्कर टीम में गुरुवार की दोपहर करीब 3:00 बजे परिवहन कार्यालय का जायजा लिया और क्षेत्रीय परिवहन अफसर स्वाति पाठक से बातचीत कर अफसर कर्मचारी नदारद होने पर कारण जानना चाहा तो उन्होंने साफ शब्दों में कह दिया कि अभी सीएम शिवराज सिंह चौहान की आने की तैयारी में व्यस्त हैं ऐसी स्थिति में अभी बात नहीं कर पाएंगे 5 तारीख के बाद बातचीत करूंगी।

दोपहर के करीब 3:00 बजे आरटीओ ऑफिस कार्यालय के अंदर और बाहर कुछ लोग नजर आए। दफ्तर का मेन गेट खुला हुआ था परंतु आवक जावक शाखा से लेकर कंप्यूटर शाखा, लर्निंग लाइसेंस शाखा, स्टोर व क्षेत्रीय परिवहन अफसर के चेंबर पर ताला लटक रहा था। यहां मौजूद कुछ लोगों अपनी व्यथा भी बता रहे थे कोई कह रहा था कि हम आलमपुर से 110 किलोमीटर दूर से सफर कर कर आए हैं तो कोई मालनपुर का हो ना बता रहा था। दूरदराज क्षेत्र से आने वाले लोगों कोई गाड़ी स्थानांतरण कराने के लिए आया था तो कोई फिटनेस को लेकर वाहन समय खड़ा हुआ था। परंतु हकीकत यह है कि आरटीओ दफ्तर में बाबू से लेकर अफसर स्वाति पाठक नहीं थी।

दफ्तर के हर चैम्बर लटकता मिला ताला।
दफ्तर के हर चैम्बर लटकता मिला ताला।

रजिस्ट्रेशन कार्ड लेने के लिए लगा रहा हूं चक्कर

यहां मौजूद एक किसान ने अपनी पीड़ा को शेयर करते हुए बताया कि पिछले 3 दिन से लगातार मैं रोज आरटीओ दफ्तर आ रहा हूं। मैं ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड को लेकर चक्कर लगा रहा हूं। आरटीओ दफ्तर में मेरे ट्रैक्टर का रजिस्ट्रेशन कार्ड खो गया है। य ह रजिस्ट्रेशन कार्ड निकलवाने के आता हूं और खाली हाथ वापस लौट जाता हूं।

वहीं एक अन्य व्यक्ति मिला जो अपनी स्कूल बस के साथ मौजूद था। स्कूल बस चालक वाहन के अंदर पैनिक बटन स्टॉल कराना चाहता था परंतु फिटनेस शाखा के कर्मचारी अफसर ना मिलने पर उसे भी वापस खाली हाथ लौटना पड़ा।

सीएम आ रहे अभी व्यस्त हूं

  • जब इस मामले में क्षेत्रीय परिवहन अफसर स्वाति पाठक से बातचीत की और पूछा दफ्तर में कोई नहीं हैं। हर शाखा के चैम्बर पर ताला लटक रहा। इस पर उन्होंने कहा कि सीएम ड्यूटी में व्यस्त हैं अभीअभी बात नहींनहीं कर पाएंगे। 5 तारीख के बाद बातचीत हो सकेगी।