पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंआजादी के बाद से किटी गांव का मुख्य मार्ग पक्का नहीं हो सका है। बरसात के दिनों में मार्ग पर दो से तीन फीट तक पानी भर जाता है। ग्रामीण गांव में रहते हुए भी बदहाली का जीवन व्यतीत कर रहे हैं। मगर अभी तक गांव में शासन व प्रशासन द्वारा गांव के मुख्य मार्ग को पक्का नहीं बनाया गया है। इस संबंध में लोग जनसुनवाई से लेकर सीएम हेल्पलाइन तक शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या को लेकर अभी तक सुनवाई नहीं की गई है।
गौरतलब है कि गांव के मुख्य मार्ग पर जलनिकासी की सुविधा नहीं होने से बारिश सहित घरों से निकलने वाला गंदा पानी लंबे समय से सड़क पर ही जमा हो रहा है। इस कारण से सड़क कई जगहों पर दलदल में तब्दील हो चुकी है। इस मार्ग से रोजाना दो से ढाई हजार छोटे-बड़े वाहनों का निकलना होता है। लेकिन रोड पर फैले कीचड़ और गड्ढों में आए दिन वाहन फंस जाते हैं। ग्रामीण डपली सविता, शिवसिंह चौहान, विनोद राजपूत, रामनारायण चौहान आदि का कहना है कि इस सड़क पर ग्रामीणों को पैदल एवं वाहनों तक का चलना मुश्किल हो गया है। सड़क पर इतनी कीचड़ हो गई है, कि अगर लोग इस सड़क से वाहन निकालते हैं तो फिसलने का डर बना रहता है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.