पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंभारतीय किसान संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों ने एसपी को बताया कि अटेर क्षेत्र का परा गांव इन दिनों असामाजिक तत्वों का अड्डा बना हुआ है। कुछ दिन पहले संगठन के वरिष्ठ सदस्य नमोनारायण दीक्षित अपने खेत में घूम रहे थे, तभी कुछ असमाजिक तत्वों ने उनके खेत के किनारे गढ़ी हुई लकड़ियों को उखाड़कर फेंक दिया था।
जिसका जब नमोनारायण दीक्षित ने विरोध किया तो असामाजिक लोगों उन के ऊपर हमला कर दिया, अब वे लोग उनको और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियां देने लगे। हमारी मांग है कि परा गांव में कानून व्यवस्था और अधिक सख्त की जाए, साथ ही नमोनारायण दीक्षित के ऊपर हमला करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया जाए।
इस मौके पर बदनसिंह, हरिसेवक महेरे, रमेश बाबू चौधरी, अजमेर सिंह, लक्ष्मण सिंह, जनवेद सिंह, मोनू जोशी, रामनरेश कटारे, बृजेश चौधरी, बृजेश शर्मा आदि मौजूद रहे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.