पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मृतक की पहचान में जुटी गोहद चौराहा पुलिस:हाइवे किनारे खंती में पलटा मिला लोडिंग वाहन, कुछ दूरी पर मिला युवक का शव

गोहद2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

नेशनल हाईवे 719 की भिंड ग्वालियर रोड पर डांग पहाड़ के पास नदी सरिया पेट्रोल पंप के सामने एक लाेडिंग वाहन बुधवार गुरुवार की रात पलट गया। साथ ही वाहन के पास ही एक युवक की लाश मिली है। संभवत: वह गाड़ी का ड्रायवर या क्लीनर है। पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए डेड हाउस भिजवा दिया है। साथ ही उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है।

बताया जा रहा है कि गोहद चौराहा पुलिस को गुरुवार की अलसुबह करीब 4 बजे सूचना मिली थी कि हाइवे किनारे नदी सरिया पेट्रोल पंप के सामने खंती में एक लोडिंग वाहन पलटा हुआ डला है, जिसमें गुलाब के फूल भरे हुए हैं। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वाहन के पास ही एक युवक का शव भी पड़ा हुआ था। पलटी हुई गाड़ी संभवत: भिंड से ग्वालियर की ओर जा रही थी। वहीं मृतक चेक की लुंगी लगाए हुए है। साथ ही लाल रंग की जैकेट पहने हुए हैं।

पुलिस को मौके से एक मोबाइल फोन भी मिला है। वहीं पलटी हुई गाड़ी के नंबर यूपी 32 आरएम 9028 से पुलिस ने पड़ताल की तो वह किसी नफीस खान लखनऊ के नाम से आ रही है। पुलिस गाड़ी मालिक से संपर्क करने का प्रयास कर रही है। लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा है। इधर पुलिस ने मृतक के शव को पीएम के लिए डेड हाउस भिजवा दिया है। साथ ही उसके परिजन को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं...