पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंभिंड उमरी थाना क्षेत्र एक कुत्ते ने अपने मालिक के प्रति वफादारी दिखाते हुए राह चलते हुए युवक पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से घायल युवक बुरी तरीके से जख्मी हो गए जिस पर फरियादी ने कुत्ता मालिक पर एफ आई आर दर्ज कराई।
उमरी थाना प्रभारी मनोज राजपूत के मुताबिक बझाई में रहने वाले बृजेश पुत्र कौशल किशोर ओझा उम्र 18 साल ने पुलिस थाने आकर शिकायत की है। 1 फरवरी की रात्रि को मैं घर से निकला और आम रास्ते होते हुए जा रहा था। तभी जयनारायण पुत्र घमंडी धानुक के घर के बाहर से निकला। जय नारायण धानुक के घर दो कुत्ते हैं। जोकि आने जाने वाली रास्ते में लोगों पर भौंकते हैं। मेरे आने पर है कुत्ते भौंक ने लगे। इन कुत्तों को बांधने के लिए मैंने कहा जिस पर कुत्ता मालिक ने जानवरों को नहीं माना। एक कुत्ते ने मुझ पर हमला कर दिया जिससे मैं बुरी तरह जख्मी हो गया। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने कुत्ता मालिक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 289 में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.