पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

कुत्ते ने राहगीर को काटा:मालिक पर एफआईआर दर्ज

भिंड2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उमरी थाना क्षेत्र एक कुत्ते ने अपने मालिक के प्रति वफादारी दिखाते हुए राह चलते हुए युवक पर हमला कर दिया। कुत्ते के हमले से युवक बुरी तरीके से जख्मी हो गया।घायल युवक की फरियाद पर पुलिस ने कुत्ते के मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। उमरी थाना प्रभारी मनोज राजपूत ने बताया कि बझाई निवासी बृजेश (18) पुत्र कौशल किशोर ओझा थाने में आकर शिकायत की वह बुधवार की शाम सात बजे वह अपने घर से आम रास्ते हाेकर गुजर रहा था।

तभी जयनारायण पुत्र घमंडी के घर के बाहर उनके कुत्ते भौंकने लगे। जब उन्होंने इन कुत्तों को बांधने के लिए कहा। लेकिन जयनारायण ने कुत्तों को नहीं बांधा। वहीं कुत्ते ने उनके ऊपर हमला बोल दिया, जिससे वह जख्मी हो गए। ऊमरी पुलिस ने घायल बृजेश की फरियाद पर कुत्ता मालिक जयनारायण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

खबरें और भी हैं...