पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक फैला रहे है रोहित:जल, जंगल, जमीन और बाघों को बचाने चला रहे साइकिल

भिंड2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
रोहित सिरसाम के साथ मौजूद शहर के युवा। - Money Bhaskar
रोहित सिरसाम के साथ मौजूद शहर के युवा।

जल, जंगल, जमीन बचाने और बाघों की सुरक्षा के लिए प्रदेश के सिवनी जिले के रहने वाले रोहित सिरसाम साइकिल से मप्र की यात्रा पर हैं। सिवनी से चलते हुए गुरुवार को वे भिंड पहुंचे। युवाओं को पर्यावरण संरक्षण प्रति जागरूक करते समय रोहित सिरसाम ने बताया कि पेंच टाइगर रिजर्व के बफर क्षेत्र स्थित आमाझिरी गांव में रहते हैं। गांव घने जंगलों के बीच होने की वजह से बचपन से मेरा पर्यावरण और जंगलों से काफी लगाव रहा है।

वर्तमान में बाघ और जल, जंगल धीरे-धीरे खत्म होते जा रहे हैं। इनके बचाओ के लिए मैं साइकिल से मप्र की यात्रा पर निकला हूं। मप्र यात्रा पर निकले रोहित सिरसाम जब युवाओं को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक कर रहे थे तभी शिक्षक नितिन दीक्षित ने उन से रोजाना कितने किमी साइकिल चलाने और रास्ते में किस जगह आराम के बारे में पूछा तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि वे यात्रा के दौरान रोज 80 से 90 किमी साइकिल चलाते हैं।

साइकिल चलाकर जिस शहर या फिर जिस गांव में पहुंचते हैं तो वहीं पर आराम करने लगते हैं। खाने-पीने की सामग्री अपने साथ साइकिल पर अपने साथ लेकर चलते हैं। रोहित सिरसाम के स्वागत मौके पर राहुल सोनी, दुर्गेश राजावत, गणेश पुरोहित आदि मौजूद रहे।

अब तक 29 जिलों का साइकिल से भ्रमण किया
रोहित सिरसाम ने बताया कि यह मेरी तीसरी साइकिल यात्रा है। इससे पहले मैं पर्यावरण संरक्षण के लिए सिवनी से कन्याकुमारी, कन्याकुमारी से कश्मीर की यात्रा कर चुका हूं। जल, जंगल, जमीन बचाने और बाघों की सुरक्षा के लिए मप्र भ्रमण के लिए साइकिल यात्रा सिवनी से 1 जनवरी से शुरू की, साइकिल से मैं छिंदवाड़ा, बैतूल, नर्मदापुरम, हरदा, खंडवा, भोपाल, शिवपुरी, श्योपुर सहित प्रदेश के 29 जिलों का भ्रमण कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं...