पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंभिंड के उमरी थाना क्षेत्र स्थित कोट कनावर में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सहायक यंत्री समेत अन्य कर्मचारियों पर बिजली के बकायादार उपभोक्ता ने हमला बोल दिया। बिजली अफसर, उपभोक्ता से बकाया राशि वसूलने गए हुए थे। जब राशि नहीं वसूल सके तो बिजली कर्मियों ने उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया इसी दौरान उपभोक्ता भड़क गया और उसने सहायक यंत्री समेत अन्य कर्मियों के साथ हाथापाई कर दी। इस पूरे मामले में सहायक यंत्री ने 3 लोगों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की एफ आई आर दर्ज कराई।
उमरी थाना प्रभारी मनोज राजपूत के मुताबिक मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी में सहायक प्रबंधक पद पर पदस्थ वीरेंद्र धुर्वे ने शिकायत दर्ज करवाई है कि कोट कनावर क्षेत्र में बिजली बिल बकाया राशि वसूलने के लिए गए हुए थे। यहां पर एक उपभोक्ता पर 2लाख 8 हजार से अधिक की राशि बकाया थी। उक्त उपभोक्ता का बिजली कनेक्शन काटना चाहा इसी समय उपभोक्ता रामवीर भदौरिया, राम सिंह भदौरिया और नरेश सिंह भदोरिया आ गए तीनों लोगों ने मिलकर सहायक यंत्री वीरेंद्र धुर्वे के साथ हाथापाई करते हुए जान से मारने की धमकी दे दी। बिजली कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने भी सहायक यंत्री को बचाने की कोशिश की तो उन्हें भी धमकाया गया। फरियादी सहायक यंत्री की शिकायत पर पुलिस ने तीनों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में एफ आई आर दर्ज कर ली है।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.