पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

भिंड में ग्राहक ने दुकानदार को पीटा, CCTV:कपड़े खरीदने के दौरान मोलतोल को लेकर बिगड़ी बात, व्यापारी पर हमला

भिंड2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक
दुकान के अंदर कपड़ा व्यापारी के साथ मारपीट करते युवक।

भिंड के सदर बाजार में एक कपड़ा व्यापारी को तीन अज्ञात युवकों ने लाठी-डंडों से मारपीट कर दी है। यह घटना शाम के समय की है। कपड़े खरीदते समय ग्राहक और दुकानदार में मोलतोल को लेकर बात बिगड़ी। शाम को तीन युवक दुकान में घुसे और उन्होंने लाठी-डंडों से व्यापारी पर हमला कर दिया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।

ये हैं पूरा मामला

कोतवाली थाना प्रभारी रविंद्र शर्मा के मुताबिक सदर बाजार बजरिया में कपड़ा व्यापारी रिंकू जैन अपनी दुकान पर बैठा हुआ था। दोपहर के समय कुछ युवक कपड़ों की खरीदारी करने के लिए दुकान में आए। कपड़ों की खरीदारी के दौरान युवकों और दुकानदार में मोलतोल को लेकर बात बिगड़ गई। इसी बात से नाराज होकर युवक जोकि ग्राहक बनकर आए थे। वे धमकी देते हुए चले गए। शाम के समय तीन युवक दुकान में घुसे और उन्होंने दुकान पर बैठे शनि और रिंकू जैन पर हमला कर दिया। ये पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई। आरोपियों ने दुकान पर बैठे रिंकू जैन के साथ मारपीट की तभी उसका साथी बचाने के लिए आया तो उन्होंने उस पर भी हमला कर दिया। आरोपियों ने हमले के दौरान लाठी डंडे भी चलाए जिससे फरियादी व्यापारी के चोट भी आई है। पुलिस ने फरियादी व्यापारी की शिकायत पर अज्ञात युवकों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।