पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंआमला थाने के माहोली गांव में एक युवक के साथ पांच लोगों ने लाठियों से मारपीट की। पीड़ित युवक ने आरोपियों के खिलाफ आमला थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 एवं 34 के तहत मामला दर्ज किया है।
कृष्णा पिता नारायण यादव ने आरोप लगाया कि वह ग्राम माहोली में खेती करता है। उनके रिश्ते के बड़े पापा क्षेत्र क्रमांक 12 से जनपद सदस्य के प्रत्याशी हैं। 23 जून की शाम करीब 8 बजे ग्राम डोडावानी में भरत यादव, टीकाराम यादव और गुलाब यादव मेरे बड़े पापा रमेश यादव के बारे में अनर्गल बातें कर रहे थे।
उन्हें मना किया तो भरत एवं टीकाराम ने गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी थी। पीड़ित युवक ने आरोप लगाया कि उसी दिन रात को भरत यादव और उनका भाई टीकाराम यादव फिर गालियां देने लगे, पीड़ित ने जब उन्हें मना किया तो भरत और टीकाराम ने हाथ मुक्के से मारपीट की। इसके बाद सेवकराम यादव, गुलाब यादव और दुर्गेश यादव ने भी मारपीट की, फिर दुर्गेश पिता गुलाब यादव भी आया और लकड़ी से मारपीट करने लगा।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.