पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

वरला पुलिस ने कार्रवाई:अवैध हथियार के साथ महाराष्ट्र निवासी दो युवकों को किया गिरफ्तार, एक देशी पिस्टल हुई जब्त

सेंधवा4 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

वरला थाना पुलिस ने महाराष्ट्र के जलगांव निवासी दो युवकों को पकड़ कर उनके पास अवैध हथियार जब्त किए हैं। थाना प्रभारी शंकर सिंह रघुवंशी ने बताया कि मुखबिर से मिली से सूचना के बाद पुलिस ने दुधखेड उमर्ठी फाटे पर घेराबंदी कर बाइक सवार दो युवक अक्षय पिता अजय जैसवाल (22 वर्ष) निवासी शिवाजी नगर जलगांव, कुणाल पिता महेश कोलम्बे (22 वर्ष) निवासी जिलापेठ जलगांव को पकड़ कर उनकी तलाशी लेने पर उनके पास से एक देशी पिस्टल जब्त हुई है। पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर 25(1) ए आर्म्स एक्ट में प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करेंगी। आरोपी अवैध हथियार कहां से लाए इस संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

आरोपी की गिरफ्तारी में थाना प्रभारी शंकर सिंह रघुवंशी, एएसआई मेहताब सिंह चौहान, आरक्षक राहुल पाटीदार, लोकेश मंडलोई आदि का सराहनीय योगदान रहा।

बता दें, 21 नवंबर को भी वरला थाना पुलिस ने पंजाब निवासी दो लोगों को पकड़ कर उनके पास से 3 देशी पिस्टल जब्त हुए थे। वरला थाना क्षेत्र के अंतर्गत उमर्ठी गांव अवैध हथियारों के निर्माण के साथ ही खरीदी बिक्री के मशहूर है। यहां बने हथियार देश के कई राज्यों में सप्लाय होते है। पुलिस की लगातार कार्यवाही के बाद भी इस अवैध कारोबार पर लगाम नहीं लग पा रही है।

खबरें और भी हैं...