पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

शिवराज ने की समान नागरिक संहिता की मांग:बोले- कोई एक से ज्यादा शादी क्यों करे?

सेंधवा/भोपाल6 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने समान नागरिक संहिता (Uniform Civil Code) को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश में समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए। इसके तहत एक व्यक्ति एक ही शादी कर सकेगा।

मुख्यमंत्री शिवराज गुरुवार को बड़वानी के सेंधवा में चाचरिया गांव में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। इसी सभा में उन्होंने यह बयान दिया, जिसके बाद सियासत गर्मा गई। कांग्रेस ने इसे चुनावी प्रोपेगैंडा करार देते हुए कहा कि BJP इसे चुनाव तक याद रखेगी, चुनाव बाद भूल जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों के बीच जन जागरूकता सम्मेलन में पहुंचे थे। वे साफा और आदिवासियों की जैकेट पहने हुए नजर आए।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आदिवासियों के बीच जन जागरूकता सम्मेलन में पहुंचे थे। वे साफा और आदिवासियों की जैकेट पहने हुए नजर आए।

पूरा वाकया कैसे शुरू हुआ, आपको बताते हैं...
CM ने कहा- कई बार बड़े खेल हो जाते हैं। खुद जमीन नहीं ले सकते तो किसी आदिवासी के नाम से जमीन ले ली। कई बदमाश ऐसे भी आ गए जो आदिवासी बेटी से शादी करके जमीन उसके नाम से ले लेते हैं। कई तो सरपंची का चुनाव लड़वा देते हैं। शादी कर ली, तुम सरपंच बन जाओ और मैं पैसा खा जाऊं।

अब मामा ऐसे लोगों को लटकाएगा, छोड़ेगा नहीं। आज मैं जागरण की अलख जगाने आया हूं। बेटी से शादी की और जमीन ले ली। मैं तो इस बात का पक्षधर हूं कि भारत में अब समय आ गया है एक समान नागरिक संहिता लागू होनी चाहिए। एक से ज्यादा शादी क्यों करे कोई?

एक देश में दो विधान क्यों चले, एक ही होना चाहिए। मध्यप्रदेश में मैं कमेटी बना रहा हूं। समान नागरिक संहिता के तहत एक पत्नी रखने का अधिकार है, तो एक ही पत्नी सबके लिए होनी चाहिए। होनी चाहिए कि नहीं? बताओ होनी चाहिए कि नहीं?

सीएम शिवराज ने आदिवासी महिलाओं को पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम यानी पेसा एक्ट के बारे में जागरूक किया।
सीएम शिवराज ने आदिवासी महिलाओं को पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम यानी पेसा एक्ट के बारे में जागरूक किया।

घोषणा सिर्फ चुनावी है: कांग्रेस
CM के भाषण के बाद कांग्रेस ने इसे चुनावी घोषणा बताया है। कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष अब्बास हफीज ने कहा- BJP के पास उपलब्धियों के नाम पर बताने के लिए कुछ नहीं हैं। इनका रिपोर्ट कार्ड जीरो है। MP में अब आगे चुनावी साल है इसलिए मंत्रियों, मुख्यमंत्रियों की तरफ से इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं ताकि ध्रुवीकरण का माहौल बने।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी शुरुआत से ही महिलाओं और पुरुषों को समान अधिकार देने की पक्षधर रही है। दूसरी बात यूनिफॉर्म सिविल कोड की कमेटी की जो रिपोर्ट आएगी, उसकी चर्चा लोकसभा और विधानसभा में होगी, उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंच सकते हैं, लेकिन भाजपा को चर्चा नहीं करनी। उसको सिर्फ चुनाव जीतने के लिए ये घोषणा करनी है और चुनाव बाद इसे भूल जाना है।

मंच पर ही कर दिया जनपद सीईओ को निलंबित
सम्मेलन के दौरान सरकारी योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर सीएम शिवराज के सख्त तेवर दिखे। यहां उन्होंने मंच से ही सीईओ को सस्पेंड कर दिया। उन्होंने कहा कि सीईओ लापरवाह है।

सेंधवा जनपद पंचायत के सीईओ राजेंद्र दीक्षित के खिलाफ पीएम आवास योजना को लेकर शिकायतें मिलने पर सीएम ने उन्हें मंच पर ही निलंबित कर दिया। सीईओ ने पांच महीने पहले ही चार्ज लिया था। सीएम का ये सख्त तेवर बड़वानी जिले के लोगों ने पहली बार देखा। इससे पहले पड़ोसी जिले झाबुआ में कलेक्टर और एसपी पर दो महीने पहले सीएम कार्रवाई कर चुके थे।

सीएम के कार्यक्रम में दौरान सेंधवा जनपद पंचायत के CEO राजेंद्र दीक्षित मंच पर ही मौजूद थे। आवास योजना के काम में लापरवाही पर CM ने उन्हें मंच से ही सस्पेंड कर दिया।
सीएम के कार्यक्रम में दौरान सेंधवा जनपद पंचायत के CEO राजेंद्र दीक्षित मंच पर ही मौजूद थे। आवास योजना के काम में लापरवाही पर CM ने उन्हें मंच से ही सस्पेंड कर दिया।

कांग्रेस के जमाने की स्वागत परंपरा बंद करो
मंच पर सीएम को तीर-कमान भेंटकर और साफा बांधकर स्वागत किया गया। उन्हें आदिवासी जैकेट पहनाई गई। सीएम ने कहा कि कांग्रेस के जमाने की परंपरा हार-फूलों से स्वागत को बंद करो। जनता के काम के लिए आए हैं उनके काम की बात करें। मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों को पंचायत (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) अधिनियम यानी पेसा एक्ट के प्रावधानों की जानकारी दी। वे पेसा एक्ट के जागरूकता सम्मेलन में हिस्सा लेने ही पहुंचे थे।

मंच पर सीएम काे तीर-कमान भेंट कर और साफा बांधकर स्वागत किया गया। उन्हें आदिवासी जैकेट पहनाई गई।
मंच पर सीएम काे तीर-कमान भेंट कर और साफा बांधकर स्वागत किया गया। उन्हें आदिवासी जैकेट पहनाई गई।

हर साल ग्राम सभा में रखनी होगी नक्शे की जानकारी
सीएम ने कहा कि हर साल पटवारी और बीट गार्ड को गांव का नक्शा, खसरे और बी-वन की कॉपी ग्राम सभा में रखनी होगी। ग्राम सभा को गड़बड़ी मिलती है तो वह सीधे अनुशंसा कर सकेगी। राशन वितरण को लेकर भी सीएम को शिकायत मिली थी। इस पर सीएम ने मंच से बड़वानी कलेक्टर शिवराज सिंह वर्मा को निर्देशित किया कि लापरवाही बरतने वाले को तत्काल निलंबित किया जाए।

ग्राम सभा होगी प्रभावशाली
CM ने कहा कि अब गांव की सभा और प्रभावशाली होगी। अब सरकार किसी भी जमीन को ग्राम सभा की अनुमति के बाद ही ले सकेगी। ग्राम सभा की अनुमति नहीं होने पर जमीन नहीं ले सकेंगे। बुधवार देर शाम को केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते, राज्यसभा सांसद डॉ. सुमेर सिंह सोलंकी भी वरला जाने के दौरान चाचरिया पहुंचे। यहां भाजपा जिला अध्यक्ष सहित कार्यकताओं ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।

ये भी पढ़ें...

आदिवासी महिलाओं को दूसरी बीवी बना रहे:2047 तक भारत में इस्लामिक सत्ता कायम करने वाले एजेंडे की पड़ताल

प्रतिबंधित संगठन PFI (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) के सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स से बड़ा खुलासा हुआ है। PFI का मकसद 2047 तक भारत में इस्लामिक सत्ता कायम करना है। कैसे करेंगे…? इसका एक तरीका जब्त दस्तावेज में ही मिला- ‘दलितों और आदिवासियों की मदद से चुनाव जीतना, ताकि सरकार में अपना दखल बढ़ा सकें और अपने लोगों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दे सकें।’ पूरी खबर पढ़ें...

इससे पहले भी शिवराज मंच पर दिखा चुके सख्त तेवर...

CM शिवराज ने मंच से अधिकारी को किया सस्पेंड

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को डिंडौरी जिले के दौरे पर थे। यहां वे अफसरों पर सख्त नजर आए। उज्ज्वला योजना का लक्ष्य पूरा नहीं करने पर उन्होंने जिला खाद्य अधिकारी टीआर अहिरवार को मंच से ही निलंबित करने का आदेश दे दिया। सीएम हिनोता ग्राम पंचायत के जोगी टिकरिया गांव में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान शिविर कार्यक्रम को संबांधित कर रहे थे। पढ़ें पूरी खबर

शिवराज ने छिंदवाड़ा में कलेक्टर के साथ SDM, तहसीलदार और CMHO सभी को मंच से सख्त हिदायत दी।
शिवराज ने छिंदवाड़ा में कलेक्टर के साथ SDM, तहसीलदार और CMHO सभी को मंच से सख्त हिदायत दी।

CM ने मंच पर ही SDM, तहसीलदार को दी वार्निंग

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को छिंदवाड़ा में थे, यहां रामाकोना में आयोजित जन सेवा शिविर में भी उन्होंने सख्त तेवर दिखाए थे। इस दौरान कलेक्टर के साथ-साथ SDM, तहसीलदार और CMHO सभी को मंच से उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि सरकारी योजना का लाभ प्रत्येक व्यक्ति को मिलना चाहिए इसमें वह किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेंगे। पूरी खबर पढ़ें...

मंडला में PHE अधिकारी को फटकार लगाते हुए शिवराज। पीछे खड़ीं हैं कलेक्टर।
मंडला में PHE अधिकारी को फटकार लगाते हुए शिवराज। पीछे खड़ीं हैं कलेक्टर।

CM ने मंच पर दी इंजीनियर को हिदायत, कलेक्टर को आया पसीना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंडला में मंच पर PHE अधिकारी को फटकार लगा दी। सीएम ने कार्यपालन मंत्री केएस कुसरे से कहा- यदि पानी की टंकी का निर्माण घटिया पाया जाता है, तो उसे तोड़कर फिर से बनाया जाए। ये नहीं चलेगा कि ऐसी-वैसी बनाओ और निकल जाओ। जब सीएम, अधिकारी को फटकार रहे थे, तब बगल में खड़ी कलेक्टर पसीना पोछते नजर आईं। पूरी खबर पढ़ें...

आदिवासी छात्रों से बदतमीजी करने पर सीएम शिवराज ने झाबुआ एसपी को सस्पेंड कर दिया।
आदिवासी छात्रों से बदतमीजी करने पर सीएम शिवराज ने झाबुआ एसपी को सस्पेंड कर दिया।

झाबुआ SP का गुंडों जैसा बर्ताव, CM ने किया सस्पेंड

सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेश के बाद सोमवार (19 सितंबर) को झाबुआ जिले के SP अरविंद तिवारी को सस्पेंड किया गया था। SP ने बीती रात मदद मांगने पर पॉलिटेक्निक कॉलेज के आदिवासी छात्र से फोन पर गाली-गलौज की थी। सोमवार को इसी बातचीत का ऑडियो सामने आया, जिसके बाद सीएम ने वर्चुअल मीटिंग बुलाकर DGP को झाबुआ एसपी को हटाने के निर्देश देते हुए जांच के आदेश दिए। SP को पहले भोपाल मुख्यालय अटैच किया गया। जांच के बाद दोपहर में निलंबन की कार्रवाई की गई। पूरी खबर पढ़ें...

23 अगस्त को पन्ना जिले की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कलेक्टर संजय मिश्रा पर भड़क गए।
23 अगस्त को पन्ना जिले की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री कलेक्टर संजय मिश्रा पर भड़क गए।

पन्ना कलेक्टर पर भड़के CM शिवराज, बोले- ये ठीक नहीं है

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 23 अगस्त को पन्ना जिले की समीक्षा बैठक ली। वर्चुअल मोड पर हुई इस मीटिंग में पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्रा अपने जिले की सही जानकारी नहीं दे पाए। इस पर सीएम शिवराज ने शहरी आवास योजना को लेकर कलेक्टर पर नाराजगी जाहिर की। सीएम ने कलेक्टर से कहा- आपके पास या तो जानकारी नहीं हैं या आप बता नहीं पा रहे हो ये बात कतई ठीक नहीं। पूरी खबर पढ़ें...