पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंबढ़ती महंगाई और डॉलर के मुकाबले गिरते रुपए को लेकर गुरुवार को शहर कांग्रेस कमेटी प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महंगाई का पुतला फूंका। इससे पहले कांग्रेसी जिला कांग्रेस कार्यालय से पुतला लेकर शहीद चंद्रशेखर आजाद प्रतिमा के समक्ष पहुंचे। वहां केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर महंगाई का पुतला दहन किया।
जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत ने आरोप लगाया कि महंगाई पर अंकुश लगाने में केंद्र और प्रदेश की सरकार नाकाम साबित हो रही है। गैस से लेकर रसोई का सामान, भवन निर्माण की सामग्री से लेकर पेट्रोलियम पदार्थ के दाम बढ़ गए हैं। कांग्रेस ने आज महंगाई के खिलाफ आम जनता की आवाज को बुलंद कर सरकार को चेताने का प्रयास किया है।
ये रहे मौजूद
इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विश्वेश्वर भगत, प्रदेश सचिव भीम फुलसुंघे, अनूपसिंह बैस, रहीम खान, जुगल शर्मा, शेषराम राहंगडाले, अल्लारक्खा, उम्मेद लिल्हारे, विशाल बिसेन, सुकदेव मुनी कुतराहे, सौरभ लोधी, विजय अग्रवाल, शमीम सिद्धीकी, अंशुल अवस्थी, रचना लिल्हारे, मकसुद खान, नरेंद्र मेश्राम, मीना कुर्वे, अधिवक्ता श्री लिल्हारे, जीतु बर्वे, शैफाली बुधरानी, शानू राय, रामभाऊ पंचेश्वर, छबिराम नागेश्वर, पन्ना शर्मा, अनिल कसार, राजेश ठाकुर, कल्लु सोनी, शफकत खान, संतोष लिल्हारे, आशीष शुक्ला, राहुल बैस, राजा नगपुरे, वैभवसिंह बैस, गजेंद्र मेश्राम, जुबेदा अंसारी, मयूर मोटवानी, प्रवीण मदनकर, आशु डहरवाल, पप्पु मदनकर, शब्बीर पटेल, अनिल जायसवाल, चंदा धुवारे, मुकेश धारपिंडे, ओमप्रकाश मदनकर, उमेश सेलोकर, शक्ति यादव, ऋषभ सहित अन्य कांग्रेसी मौजूद थे।
Copyright © 2022-23 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.