पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

32 घंटे से लापता नाबालिग:विहिप-बजरंगदल ने दिया कोतवाली थाना के बाहर धरना, नगर बंद की दी चेतावनी

आगर मालवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

32 घंटे से लापता नाबालिग युवती की कोई खबर नहीं है। परिजनों के साथ विहिप व बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने आगर कोतवाली थाने के बाहर धरना दिया। उन्होंने युवती को जल्द तलाशने की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर नाबालिग 24 घंटे के भीतर नहीं मिली, तो नगर बंद करवाया जाएगा।

आगर मालवा जिला मुख्यालय के लक्ष्मणपुरा में रहने वाली एक 17 वर्षीय नाबालिग 26 मार्च को सुबह करीब 4:00 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई। नाबालिग के परिजनों को घर पर एक खत भी मिला है। परिजनों ने कोतवाली थाना आगर पर नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज करवाया।

कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली में धरना

परिजनों के बताए अनुसार पुलिस एक युवक से पूछताछ भी कर रही है। कोतवाली पुलिस नाबालिग को खोजने का प्रयास कर रही है। पुलिस कार्रवाई से परिजन असंतुष्ट दिखाई दिए। उन्होंने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल कार्यकर्ताओं के साथ कोतवाली थाना के सामने धरना दिया। इस दौरान विहिप बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।

बजरंग दल ने दी पुलिस को चेतावनी

पुलिस ने बजरंग दल कार्यकर्ता और परिजनों को आश्वासन दिया कि जल्द ही नाबालिग का पता लगा लिया जाएगा। बजरंग दल जिला संयोजक राहुल माली ने कहा कि नाबालिग का पता अगर पुलिस 24 घंटे के भीतर पता नहीं लगाती है, तो नगर बंद करवाया जाएगा। इस दौरान बड़ी संख्या में विहिप बजरंग दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।