पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

एसपी संतोष कोरी ने किया ज्वाइन:मां बगलामुखी के दर्शन के बाद ग्रहण किया पदभार

आगर मालवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

आगर मालवा जिले के नए एसपी संतोष कोरी ने सोमवार को पदभार ग्रहण किया। स्थानांतरित हुए एसपी राकेश कुमार सगर ने एसपी कोरी का गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। गत दिनों मध्यप्रदेश शासन द्वारा 75 आईपीएस के स्थानांतरण आदेश जारी किए गए थे।

इसमें आगर एसपी राकेश कुमार सगर का नाम भी सम्मिलित था। वे करीब 3 वर्ष पूर्व से आगर मालवा जिले के पुलिस कप्तान बनाए गए थे, उन्हें यहां से गुना एसपी बनाया गया है। उनके स्थान पर संतोष कोरी को आगर जिले का पुलिस कप्तान बनाया गया है। कोरी इंदौर पुलिस ट्रेनिंग से स्थानांतरित होकर आगर आए हैं। सोमवार को संतोष गोरी ने पहले नलखेड़ा पहुंचकर मां बगलामुखी के दर्शन किए, इसके बाद एसपी कार्यालय पहुंचकर देर शाम पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर जिले के थाना प्रभारी सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।