पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

बाबा बैजनाथ महादेव मंदिर में राम नवमी पर्व:हनुमान मंदिरों में हुए विशेष धार्मिक आयोजन, बड़ी संख्या में दर्शन करने पहुंचे श्रद्धालु

आगर मालवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

राम नवमी का पर्व गुरुवार को आगर नगर में बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया। इस दौरान जगह-जगह हनुमान मंदिरों में विशेष चौला श्रृंगार करने के साथ धार्मिक आयोजन और अनुष्ठान किए गए। वहीं प्रसिद्ध बाबा बैजनाथ महादेव का विशेष श्रीराम स्वरूप में श्रृंगार किया गया।

मंदिरों में आकर्षक विद्युत साज सज्जा के साथ फुलों से मंदिर को सजाया गया। गोपाल मंदिर, पुराना बस स्टैंड पर स्थित नगर सेठ वीर हनुमान मंदिर, छावनी राधा कृष्ण पंचायती मंदिर, रिसाला का मंदिर, विवेकानंद कॉलोनी स्थित विश्वेश्वर मंदिर, शकर कुईया स्थित हनुमान मंदिर सहित नगर के हनुमान मंदिरों में विशेष श्रृंगार किया। साथ ही धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।