पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

शिव महापुराण कथा का छठा दिन:शास्त्री ने ताडकासुर वध पर कथा सुनाई, कहा- कर्म अच्छा तो फल भी अच्छा मिलेगा

आगर मालवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

उज्जैन रोड स्थित कर्मचारी कॉलोनी में शिव महापूराण कथा चल रही है। कथा के छठे दिन बुधवार को कथा वाचक पंडित अश्विनकृष्ण शास्त्री ने ताडकासुर वध पर कथा सुनाई। उन्होंने कहा कि अपना कर्म अच्छा होगा, तो फल भी भगवान अच्छा ही देते हैं।

उन्होंने कहा कि संसार में मोह माया और लालच की वजह से लोग अपने कर्म को करने की बजाए बुरे काम करने लगते है, यही कारण है कि संसार में दुखी ज्यादा हैं। इस लोक में सब कार्य पूर्ण करने वाले देवाधिदेव शिव हैं और उनकी उपासना भक्ति से फल प्राप्त होता है।

इस दौरान कथा पांडाल में शिव पार्वती प्रसंग पर कलाकारों ने मनमोहक प्रस्तुति भी दी। कथा के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु नाचते झूमते भक्ति में चूर नजर आए। कथा के अंत में लाभार्थी खमोरा परिवार सहित बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने महाआरती की और प्रसाद वितरण किया।