पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

आगर मालवा में प्रदर्शन:परियोजना अधिकारी, पर्यवेक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने निकाली रैली

आगर मालवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अपनी 17 मांगों को लेकर हड़ताल कर रहे परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षकों और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिकाओं ने सोमवार को आगर में रैली निकाली। यहां कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर मुख्यमंत्री के नाम एसएलआर राजेश सरवटे को ज्ञापन सौंपा।

कार्यकर्ताओं ने छावनी गांधी उपवन से नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। ज्ञापन में बताया कि प्रदेश के परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों की वेतन विसंगति एवं पदोन्नति संबंधी मांग विगत 25 वर्षों से शासन स्तर पर लंबित है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा भी लंबे समय से अपनी मांग रखी जा रही है। विभाग द्वारा कोई निराकरण नहीं किया गया है। जिससे प्रदेश के परियोजना अधिकारियों एवं पर्यवेक्षकों के साथ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सहायिका में निराशा व आकोश है। ज्ञापन के माध्यम से जल्द मांग पूरी करने की मांग भी की गई। इस अवसर पर बड़ी संख्या में परियोजना अधिकारी पर्यवेक्ष और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका मौजूद रही।