पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर
डाउनलोड करेंशासन की महत्वाकांक्षी लाडली बहना योजना में पटवारियों की ड्यूटी जबरन लगाई जा रही। जिसके विरोध में बुधवार को मप्र पटवारी संघ ने कलेक्टर के नाम अपर कलेक्टर रवि कुमार सिंह को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन के माध्यम से नाराज पटवारी संघ ने दबाव पूर्वक काम करवाए जाने पर 3 दिवस के सामूहिक छुट्टी पर जाने की चेतावनी भी प्रशासन को दी है।
ज्ञापन में बताया कि प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का क्रियान्वयन महिला बाल विकास विभाग की ओर से किया जा रहा है, लेकिन जिला आगर मालवा में मुख्य रूप से पटवारियों की ड्युटी लगाई जा रही है। जबकि योजना में केवल एक बिन्दु भूमि सम्बन्धी जानकारी पटवारी से संबंधित है, जो कि वर्तमान में ऑनलाइन है।
इसके बाद भी हमारे ओर से 5 एकड़ से अधिक भूमि की सूची की कॉपी ग्राम सचिव को उपलब्ध कराई जा रही है। वर्तमान में सभी हल्कों में स्वामित्व योजना, क्षतिग्रस्त फसल, सर्वे फसल कटाई प्रयोग, पीएम किसान सम्मान निधि, सीएम किसान सम्मान निधि, कृषि संगणना, मुख्यमंत्री भू-आवासीय योजना, राजस्व वसूली, भूमि सीमांकन जैसे अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं के कार्य साथ-साथ चल रहे हैं।
ज्ञापन के माध्यम से पटवारी संघ ने इस योजना का कार्य करने का विरोध करते हुए दबाव पूर्वक कार्य करवाने पर 3 दिवस के सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी भी दी है। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजेश शर्मा सहित बडी संख्या में जिले के पटवारी मौजूद रहे।
Copyright © 2023-24 DB Corp ltd., All Rights Reserved
This website follows the DNPA Code of Ethics.