पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

श्रीमद देवी भागवत कथा:आखिरी दिन यज्ञ-हवन के साथ भंडारे का आयोजन, कथा वाचक बोले- समय रहते करें सब काम

आगर मालवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

काशीबाई कॉलोनी स्थित कालका माता मंदिर परिसर में चल रही 9 दिवसीय श्रीमद देवी भागवत कथा का बुधवार को समापन हुआ। इस अवसर पर हवन यज्ञ के साथ भंडारे का आयोजन किया गया। समापन के दौरान कथा वाचक रामेश्वर पाण्डे ने कहा कि हमें समय रहते सब काम कर लेना चाहिए, यज्ञ सिर्फ हवन सामग्री से ही नहीं दान देने से पूर्ण होता है।

भगवान ने यज्ञ में ब्राह्मणों की झूठी पत्तल उठाई थी, जो व्यक्ति यज्ञ कर के भगवान श्री कृष्ण को अर्पण करता है उसके वहां संत भोजन करते हैं। उन्होंने कहा कि पांडवों ने संतों को बुलाने के लिए कई यज्ञ कर दिए थे, लेकिन वहां पर संत नहीं आए। इस अवसर पर बडी संख्या में श्रद्धालु भंडारे में शामिल हुए।