पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

मस्जिद गली में सीसी रोड निर्माण शुरू:14 लाख रुपए से बनने वाली सड़क का नपा अध्यक्ष ने किया भूमिपूजन

आगर मालवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

शहर के वार्ड क्रमांक 9 एवं 10 में स्थित जामा मस्जिद गली में 14 लाख की लागत से सीसी रोड निर्माण नपा ने करा रही है। इसके लिए शनिवार को नपा अध्यक्ष निलेश जैन पटेल ने वार्डवासियों के साथ भूमिपूजन किया। वरिष्ठ वार्डवासियों का सम्मान किया।

इस सड़क निर्माण के लिए नपा द्वारा रहवासियों की मदद से रोड को चौड़ा भी किया गया है। इस अवसर पर पारस नाहर, शहर काजी वसीउद्दीन, नेमिचन्द्र मित्तल, रमेश अटल, स्वदेश, नितिन जैन, मुजफ्फर भाई, विमल, गिरीश मालानी, ब्रजेश मूंदड़ा, राजेश देसाई, हकीम नेताजी, पारस चौधरी, ललित मित्तल, मनोज चौधरी, पार्षद शमीउल्ला कुरेशी, बसंत भाटिया, जगदीश गवली, कमल जाटव, सिरोंज मेव, विक्रम बोड़ाना, अमित अजमेरा गौरव जैन, अशोक प्रजापत, पीयूष अटल, बंटी सोनी, अनिल जैन, इंदुबाला बिलरवान, भूरू टांक सहित वार्डवासी मौजूद रहे।