पाएं अपने शहर की ताज़ा ख़बरें और फ्री ई-पेपर

डाउनलोड करें

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की हड़ताल जारी:नारेबाजी कर मानव श्रंखला बनाई, कहा- आश्वासन के बाद भी मांगे पूरी नहीं हुई

आगर मालवा2 महीने पहले
  • कॉपी लिंक

अपनी मांगों को लेकर 15 मार्च से अनिश्चतकालीन हड़ताल कर रही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ ने शनिवार को गांधी उपवन में पहले धरना दिया। फिर शासन विरोधी नारेबाजी करते हुए अपनी मांगों को पुरा करने के लिए मानव श्रंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।

उनका कहना है कि शासन ने विभाग से हटकर भी दी जाने वाली जिम्मेदारियों को इमानदारी से हम निभा रहे है। लेकिन बार-बार आश्वासन देने के बाद भी अब तक हमारी मांग पुरी नहीं की जा रही है। संघ की अध्यक्ष राधाबाई राठौर ने बताया कि मांगे पुरी नहीं होने के कारण हडताल पर होने से विभागों से संबंधित योजनाओं का कार्य जहां प्रभावित हो रहा है।

लाडली बहना योजना के आवेदन की प्रक्रिया जो शनिवार से प्रारंभ हुई वह भी प्रभावित होने लगी है। जब तक शासन हमारी जायज मांग पुरी नहीं करेगा तब तक हम यह हड़ताल जारी रखेंगे। इस अवसर पर बडी संख्या में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका संघ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।